Prince Harry ने नहीं दी थी पत्नी Meghan को ताज महल के सामने तस्वीर खिंचवाने की इजाजत, इस बात का सता रहा था डर

Prince Harry Memoir Spare Released: ब्रिटेन के शाही परिवार के छोटे राजकुमार हैरी ने अपनी किताब में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी मेगन भारत यात्रा के दौरान ताज महल के आगे तस्वीर करवाएं। जानें उनको इस किस बात का डर सता रहा था।

Prince Harry ने नहीं दी थी पत्नी Meghan को ताज महल के सामने तस्वीर खिंचवाने की इजाजत, इस बात का सता रहा था डर

Prince Harry Memoir Spare Released: प्रिंस हैरी ने अपनी किताब स्पेयर में अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया है। इसी में उन्होंने भारत यात्रा से जुड़ी कुछ बातें भी बताई हैं। Duke of Sussex हैरी ने लिखा है कि भारत में विजिट के दौरान वह नहीं चाहते थे कि उनकी वाइफ Meghan Markle यहां ताज महल के आगे फोटो कराएं। ऐसा वह एक डर की वजह से सोच रहे थे जो कि उनकी मां प्रिंसेज डायना से जुड़ा था।

अपने मेमोयर में हैरी ने लिखा है कि वह और मेगन इस बात पर बहुत हंसे थे कि कैसे Duke of Sussex उनको भारत यात्रा के दौरान इस आयकॉनिक जगह पर तस्वीर खिंचवाने की इजाजत नहीं दे रहे थे। हैरी के इनकार पर मेगन ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बहुत साफगोई से इस बारे में बताया भी था। यहां जानें कि आखिर क्यों दुनिया की खूबसूरत इमारतों में से एक ताज महल के साथ हैरी नहीं चाहते थे कि मेगन अपनी तस्वीर करवाएं।

Princess Diana से है इसका कनेक्शन

अपने मेमोयर स्पेयर में हैरी ने लिखा है कि उन्होंने मेगन को बताया था कि इसकी वजह उनकी मां हैं। दरअसल अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रिंसेस डायना ने भी ताज महल के आगे तस्वीर करवाई थी जो उस समय काफी समय तक सुर्खियों में रही थी और आज भी एक आयकॉनिक तस्वीर मानी जाती है। और हैरी नहीं चाहते थे कि कोई भी यह सोचे कि मेगन इस तरह प्रिंसेस डायना को कॉपी करने का प्रयास कर रही हैं। इसी डर की वजह से उन्होंने मेगन को ताज के आगे पोज करने से इनकार किया था।

हालांकि हैरी और मेगन से पहले बड़े राजकुमार प्रिंस विलियम भारत दौरे के दौरान अपनी वाइफ केट मिडलटन के साथ ताज महल के आगे शूट करा चुके हैं।

हैरी ने किए शाही परिवार पर सनसनीखेज खुलासे

हैरी ने अपनी बुक में शाही परिवार से जुड़ी कई बातें खोली हैं। अपने भाई प्रिंस विलियम और भाभी केट मिडिलटन के बारे में हैरी ने लिखा है कि उन्होंने मेगन को कभी परिवार में स्वीकार नहीं किया और उनको एक तलाकशुदा अमेरिकी एक्ट्रेस के तौर पर लोगों के मन में स्थापित कर दिया।

उन्होंने लिखा कि शाही परिवार में इतना स्टीरियोटाइप था कि शुरूआत में वह खुद भी इसका हिस्सा थे। लेकिन बाद में उनको अपनी गलतियों का अहसास हुआ। ऐसी ही बातों की वजह से शाही परिवार के सदस्य एक दूसरे से दूर होते चले गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार इस तरह करें हाइड्रा फेशियल 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा

Malaiyo बनारस की मलइयो क्यों है खास क्या है इस मिठाई का इतिहास कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद जानें सबकुछ

Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ

Shaadi Ki Shopping दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट ट्रेंडी मैचिंग Choode

Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्‍ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes यदा यदा ही धर्मस्य गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना कहें शुभ गीता जयंती

Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited