Prince Harry ने नहीं दी थी पत्नी Meghan को ताज महल के सामने तस्वीर खिंचवाने की इजाजत, इस बात का सता रहा था डर

Prince Harry Memoir Spare Released: ब्रिटेन के शाही परिवार के छोटे राजकुमार हैरी ने अपनी किताब में एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो नहीं चाहते थे कि उनकी पत्नी मेगन भारत यात्रा के दौरान ताज महल के आगे तस्वीर करवाएं। जानें उनको इस किस बात का डर सता रहा था।

Prince Harry Memoir Spare Released: प्रिंस हैरी ने अपनी किताब स्पेयर में अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों का जिक्र किया है। इसी में उन्होंने भारत यात्रा से जुड़ी कुछ बातें भी बताई हैं। Duke of Sussex हैरी ने लिखा है कि भारत में विजिट के दौरान वह नहीं चाहते थे कि उनकी वाइफ Meghan Markle यहां ताज महल के आगे फोटो कराएं। ऐसा वह एक डर की वजह से सोच रहे थे जो कि उनकी मां प्रिंसेज डायना से जुड़ा था।

अपने मेमोयर में हैरी ने लिखा है कि वह और मेगन इस बात पर बहुत हंसे थे कि कैसे Duke of Sussex उनको भारत यात्रा के दौरान इस आयकॉनिक जगह पर तस्वीर खिंचवाने की इजाजत नहीं दे रहे थे। हैरी के इनकार पर मेगन ने इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बहुत साफगोई से इस बारे में बताया भी था। यहां जानें कि आखिर क्यों दुनिया की खूबसूरत इमारतों में से एक ताज महल के साथ हैरी नहीं चाहते थे कि मेगन अपनी तस्वीर करवाएं।

Princess Diana से है इसका कनेक्शन

End Of Feed