Use of spare time: खाली समय है जनाब तो ऐसे करें इस्तेमाल

Use of Spare Time: क्या आपके पास खाली समय काम करने के बाद खाली समय बच जाता है उस समय को आपको व्हाट्सएप सोशल मीडिया या चैटिंग या ऐसे वैसे काम करने में बर्बाद कर देते हैं आपको समझ नहीं आता कि आप उन खाली समय का इस्तेमाल कैसे करें यहां पर कुछ टिप्स बताए गए हैं जिन्हें आप अपने खाली समय में कर सकते हैं।

खाली समय में करें ये प्रोडक्टिव चीजें।

मुख्य बातें
  • अपने खाली समय में आप इंग्लिश लैंग्वेज सीख सकते हैं।
  • आप अपने खाली समय में कुछ नई स्किल्स सीख सकते हैं।
  • अपने खाली समय में सफल लोगों की जीवनी या उनसे जुड़ी किताबें पढ़ें।

Use of Spare Time: जो भी लोग सफल हुए हैं उन्हें पता है कि उन्हें अपना फ्री टाइम कैसे इस्तेमाल करना है। एक मिडिल क्लास आदमी के पास पैसा नहीं होता लेकिन उसके पास उससे ज्यादा कीमती चीज होती है। वह है टाइम यानी समय। और हम समय को बर्बाद करना (Productive things to do in spare time) अफोर्ड नहीं कर सकते। आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग अपना कीमती समय बेकार की चीजों में बर्बाद करते हैं। पब्जी खेलना, हॉटस्टार देखना, सोशल मीडिया पर चैटिंग करना या व्हाट्सएप के स्टेटस चेक करना या सेल्फी लेना आदि जैसे कामों में समय बर्बाद करते हैं। यहां बताए गए टिप्स से आप अपने खाली समय का इस्तेमाल कुछ नई स्किल सीखने के लिए कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

इंग्लिश सीखना (improve your English) अपने खाली समय में आप इंग्लिश लैंग्वेज सीख सकते हैं,उसे बेहतर करने पर काम कर सकते हैं। कहने को तो वैसे इंग्लिश एक लैंग्वेज है यानी भाषा है लेकिन “फ्लूएंट इंग्लिश स्पीकर” को लोग ज्यादा नॉलेजेबल और इंटेलिजेंट मानते हैं। यहां तक कि एक इंटरव्यू में फ्लूएंट इंग्लिश अच्छा इंप्रेशन बनाने में भी मदद करता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed