होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Qateel Shifai Shayari: हम उसे याद बहुत आएंगे, जब उसे भी कोई ठुकराएगा..मुहब्बत का इंकलाब हैं क़तील शिफ़ाई के ये मशहूर शेर

Qateel Shifai Shayari in Hindi: जिन दिनों फिल्मों में कैफ़ी आज़मी, अमृता प्रीतम, मजरूह सुल्तानपुरी, साहिर लुधियानवी, मजाज़ लखनवी और अहमद फ़राज़ नगमानिगारों की तूती बोलती थी उन्हीं के बीच क़तील शिफ़ाई ने अपनी अलग ही पहचान बनाई। 'इरशाद' के आज के अंक में पढ़ेंगे क़तील शिफ़ाई के चंद मशहूर शेर:

Qateel ShifaiQateel ShifaiQateel Shifai

Qateel Shifai Shayari, Ghazal, Poetry in Hindi Urdu

Qateel Shifai Shayari in Hindi: क़तील शिफ़ाई पाकिस्तान के बेहद पसंदीदा शायर थे। उनका जन्म 24 दिसंबर, 1919 को अविभाजित हिंदुस्तान में हुआ था। उनका असली नाम औरंगजेब खां था। क़तील शिफ़ाई के पिता एक व्यापारी थे और उनके परिवार में शेर-ओ-शायरी की कोई परंपरा नहीं थी। बावजूद इसके कतील न केवल भारत-पाकिस्तान के बल्कि दुनिया के मशहूर शायरों में शुमार हुए। देखते ही देखते वह पाकिस्तान में रूमानी अन्दाज के बेहद मशहूर शायर के तौर पर विख्यात हो गए। उनकी नज़्मों में एक अलग तरह की कसक नजर आती है। उनकी शायरी में ऐसा जादू है कि पढ़ने और सुनने वाला अपने आप को पूरी तरह से भूल जाता। आइए डालते हैं कतली शिफाई की कुछ मशहरू शायरी:

Qateel Shifai shayari in Urdu | Qateel Shifai shayari | Qateel Shifai poetry in hindi

हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे

अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ

End Of Feed