Holi Special Food: दही भल्लों और चाट का स्वाद बढ़ा देगी इमली की चटनी, इस तरीके से जल्दी खराब भी नहीं होगी

Holi Special Food: इमली की खट्टी मीठी चटनी किसी भी नाश्ते का स्वाद बदल देती है। दही भल्ले, चाट और गोलगप्पे जैसे पकवानों का स्वाद दोगुना करने के लिए आप घर पर ही काफी कम मेहनत और बिना झंझट के टेस्टी इमली की चटनी को आसान तरीके से बना सकती हैं।

हलवाई जैसी इमली की चटपटी खट्टी-मीठी चटनी बनाने का आसान तरीका

मुख्य बातें
  • बिना झंझट के मिनटों में बनाएं टेस्टी इमली की चटनी
  • इस चटनी को खाने के बाद उंगलियां चाटते रह जाएंगे
  • चाट से लेकर गोल गप्पे तक का स्वाद दोगुना हो जाएगा


Holi Special Food: इमली में मौजूद खट्टा-मीठा स्वाद हम सभी के मुंह में पानी लाने के लिए काफी है। ये स्वाद किसी भी खाने के स्वाद को लाजवाब बना देता है। इमली की स्वादिष्ट चटनी सबसे आसान और बढ़िया रेसिपी है, जिसे आप कचौड़ी, समोसा, टिक्की जैसे क्रिस्पी नाश्ते के साथ ट्राई कर सकते हैं। आप बड़ी आसानी से हलवाई जैसी इमली से बनी चटनी को घर पर बनाकर ट्राई कर सकती हैं। गुड़ और इमली से बनी चटनी हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। इसके बिना कोई भी स्ट्रीट फूड का मजा अधूरा सा लगता है।

संबंधित खबरें

इस चटनी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे एक बार अगर बनाकर स्टोर कर दिया जाए तो आप महीनों तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका स्वाद बड़ों से लेकर बच्चों तक को काफी पसंद आता है। इसे बनाने के लिए इमली और गुड़ के मसालों का भी इस्तेमाल किया जाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed