Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding Photos, Images, Video Live Updates: मिसेज अंबानी बनने को राजकुमारी की तरह तैयार हुईं राधिका, पहना इस डिजाइनर जोड़ी का बनाया पानेतर
Radhika Merchant-Anant Ambani Wedding (राधिका अनंत अंबानी की शादी) LIVE: देश की सबसे अमीर फैमिली और नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी के बहुत चर्चे हैं। कई महीने के प्री वेडिंग फंक्शंस के बाद 12 जुलाई को दोनो की विवाह की रस्में हो रही हैं। इस शादी में देशविदेश के कई बड़े नाम पहुंचे। बॉलीवुड सितारों के लुक्स भी वायरल हो रहे हैं।
Radhika Merchant Anant Ambani Marriage Live
Anant Ambani- Radhika Merchant Wedding Photos, Images, Video Live Updates: मुकेश और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी की शाही शादी की दुनिया गवाह बन रही है। उनकी शादी के लिए मुंबई के खास वेन्यू में बॉलीवुड के सितारे एक से एक लुक में पहुंचे हैं। राधिका का भी ब्राइडल लुक सामने आ गया है। विदेश से भी कई मेहमान इसमें शिरकत करने के लिए आए हैं। अनंत और उनकी प्यारी सी दुल्हन राधिका काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। स्कूल में साथ पढ़ने तो दोस्ती से प्यार और शादी तक का सफर तय करने वाले अनंत राधिका की लव स्टोरी भी काफी क्यूट है। ग्रैंड प्री वेडिंग के बाद कपल अब शाही शादी कर रहा है।
Isha Ambani First Look
Shloka Ambani First Look
शादी के बाद अनंत और राधिका का ग्रैंड रिसेप्शन 14 जुलाई को NMACC में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश से बड़ी बड़ी हस्तियां, बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स और नेताओं तक शामिल होंगे। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी है। आइये इस शादी का जरा नजदीक से देखते हैं।
Nita Ambani First Look
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत और राधिका की शाही शादी पर अंबानी परिवार करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च रहा है। हालांकि इस आंकड़े को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Highlights
राधिका मर्चेंट की ब्राइडल ड्रेस
शादी की मुख्य रस्मों के लिए राधिका ने अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ पानेतर पहना। गुजरात की दुल्हनें सफेद और लाल रंग का जो जोड़ा पहनती हैं, उसे पानेतर कहते हैं।मिसेज अंबानी बनने को ऐसे तैयार हुईं राधिका
लहंगा साड़ी छोड़ सूट लुक में नजर आईं सोनाली बेन्द्रे
अनंत और राधिका की शादी में संजय दत्त और उनकी फैमिली
अंबानी की शादी में विद्या बालन और उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर
कैसा रहा सिद्धार्थ और कियारा का लुक
कियारा और सिड का लुक बहुत खूबसूरत लग रहा है। कियारा ने वाइब्रेंट लहंगा ऑप्ट किया, वहीं सिड ने लाइट कलर का बंद गला और पाजामा पहना।बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ी... सिद्धार्थ और कियारा
मीरा का एलिगेंट पेस्टल लहंगा
मीरा कपूर बेशक खबसूरत और एलिगेंट बॉलीवुड वाइव्स में से एक हैं। अंबानी वेडिंंग के लिए उन्होंने शाहिद के साथ ड्रेस का कलर कॉम्बिनेशन सेट किया और फुल स्लीव्स ब्लाउज वाले लुक में नजर आईं।अंबानी वेडिंंग में मीरा और शाहिद कपूर की एंट्री
सलमान खान का ब्रोच
अंबानी वेडिंग के लिए सलमान खान ने पठानी सूट चुना और उसके साथ ब्रोच और हील वाले बूट्स पहने।सलमान खान का लुक जलवेदार है
चहल और उनकी वाइफ धनश्री
कैटरीना का रेड साड़ी लुक
कैटरीना कैफ ने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ रेड साड़ी पहनी। वहीं शेरवानी में नजर आए उनके हसबैंड विकी कौशलकैटरीना के हुस्न पर विकी की तौबा तौबा
खूबसूरत कपल केएल राहुल और अथिया शेट्टी भी अनंत और राधिका की शादी के लिए पहुंचे
टाइगर श्रॉफ अपनी मम्मी और बहन के साथ पहुंचे
गौरी और शाहरुख खान का अंबानी शादी का रॉयल लुक
आलिया ने पहनी गुलाबी साड़ी
आलिया ने सिल्क टच वाली साड़ी पहनी है। ट्रेडिशनल लुक के साथ उन्होंने पोटली बैग, भारी नेकलेस, झुमके और मांग टीका कैरी किया है।आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का अंबानी वेडिंग के लिए स्पेशल लुक
अनंत अंबानी की शादी में जमकर नाच रहे बाराती
अनंत की शादी में रणवीर का स्वैग, स्टेज पर दिखाए डोले-शोले
बेटी और बीवी नम्रता संग जियो सेंटर में महेश बाबू, देखें तस्वीर
बारात लिए राधिका के द्वार पहुंचे अनंत अंबानी
अनंत अंबानी अपनी लेडी लव राधिका को ब्याह कर लाने जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुते हैं। जैसे ही अनंत बारात लिए पहुंचे तो परिवार के लोग उनका हाथ थामकर अंदर ले गए।बेगम के साथ जियो वर्ल्ड सेंटर आए A R Rahman, देखिए वीडियो
साफा में दिखे दुल्हे राजा अनंत अंबानी
अंबानी की शादी में सुहाना, माधुरी, प्रियंका
अनंत-राधिका की शादी के लिए शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान गोल्डन कलर की साड़ी में नजर आईं। तो वहीं, पति और बेटे के साथ माधुरी दीक्षित ने भी एंट्री ली। प्रियंका चोपड़ा भी वेन्यू पर पहुंच चुकी हैं।स्टाइलिश लुक में बाराती बनें करण जौहर, जमकर करेंगे डांस
येलो लहंगे में पहुंची 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ी
बेटे और पति नेने के साथ धक-धक गर्ल माधुरी ने ली एंट्री
राधिका को अपना बनाने बारात लेकर पहुंचे अनंत अंबानी
अपनी राजकुमारी संग पहुंचे राजकुमार राव
देसी बार्बी डॉल बनीं दिशा परमार
SRK से पहले पहुंचे उनके बच्चे, देखें सुहाना खान और आर्यन की फोटो
क्यों खास है जेनेलिया की महाराष्ट्रियन साड़ी
अनंत राधिका की शादी में जेनेलिया ने जो साड़ी पहनी है, वो हाथ से बुनी कस्टम मेड रिसाइकिल की गई वीगन साड़ी है। ये मराठा बुनकारों की हस्तकला का खास नमूना है। साड़ी के साथ जेनेलिया वहिणी ने खास महाराष्ट्रियन नथ भी पहनी है।बोनी कपूर ने कुर्ते पर लिखवाया 'मेरे यार की शादी है'
परिवार के साथ पहुंचे साउथ सुपरस्टार रजनीकांत
जेनेलिया ने दिखाया महाराष्ट्रियन साड़ी का शाही अंदाज
दुल्हन से ज्यादा चमक रही हैं दूल्हे की मां
नीता अंबानी का पहला लुक सामने आ चुका है। नीता ने अबू जानी संदीप खोसला का डिजाइनर लहंगा पहना, जिसे बनाने में 40 दिन लगे हैं।बीवी साक्षी और बेटी संग पहुंचे महेंद्र सिंह धोनी
बॉयफ्रेंड संग जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंची जान्हवी कपूर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited