होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

राहुल गांधी के कमरे में हमेशा रहती है शिव की तस्वीरः खाने में ये चीजें हैं पसंद, जानें 52 बरस के होकर भी खुद को कैसे रखते हैं फिट?

Rahul Gandhi with Curly Tales Kamiya Jani: राहुल गुस्सा होने पर चुप हो जाते हैं या फिर सामने वाले से कहते हैं कि ऐसा मत करिए...। अपने ताजा दाढ़ी वाले लुक को लेकर बोले कि यात्रा पर मैंने इसे नहीं कटवाया। यह बदलाव का हिस्सा है। मेरी पार्टी वालों की ओर से मुझ पर काफी दवाब था कि इसे कटवाइए...।

rahul gandhirahul gandhirahul gandhi

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (क्रिएटिवः प्रिंस डोगरा)

Rahul Gandhi with Curly Tales Kamiya Jani: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (52 साल) के कमरे में हमेशा भगवान शिव की तस्वीर और रुद्राक्ष की माला रहती है। ये दोनों चीजें उनके बिस्तर के बगल की मेज के भीतर होती हैं, जबकि नॉन वेज खाना अधिक पसंद करते हैं। चिकन, मटन और सीफूड को वह बड़े चाव से खाते हैं। रोचक बात है कि वह 52 बरस के हो चुके हैं, फिर भी खुद को फिट रखते हैं। ऐसा वह एक्सरसाइज, मार्शल आर्ट्स और अन्य एक्टिविटीज के जरिए कर पाते हैं।

ये सारी बातें खुद गांधी ने 'कर्ली टेल्स' की कामिया जानी को दिए इंटरव्यू में बताईं। राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने जानी के साथ डिनर पर अपनी निजी जिंदगी के उन पन्नों को पलटा, जिन पर वह अक्सर बात नहीं करते। राहुल के मुताबिक, उन्हें जो मिल जाता है, वह खा लेते हैं। खाने-पीने को लेकर उनकी बहुत प्राथमिकताएं नहीं रहती हैं, पर उन्हें मटर और कटहल नहीं पसंद हैं। घर पर रहते हैं, तब सब कुछ नहीं खाते। पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वह इस मामले में चूजी (पसंद की चीजें अधिक खाना) नहीं रहे।

End Of Feed