Rajasthani Leheriya Saree: नवरात्रि पर लहराएं लाल लहरिया साड़ी, पल्लू देख डोलेगा पियाजी का मन तो मोहल्लेभर से मिलेगी खूब तारीफ

Red Leheriya Saree Designs: अगर आपने अभी तक नवरात्र के लिए साड़ी नहीं ली है तो आपको राजस्थान की खास लहरिया साड़ी जरूर देखनी चाहिए। लहरिया प्रिंट और हल्के फैब्रिक वाली ये साड़ी आपको पूजा के दौरान कम्फर्ट के साथ-साथ क्लासी लुक भी देगी। आइये आज हम आपको लहरिया साड़ी की जबरदस्त वरायटी दिखाते हैं।

jodhpur style latest leheriya saree designs pics

Red Leheriya Saree Designs: नवरात्र के दिन नजदीक हैं और हर घर में महिलाएं तैयारी करने में लगी हुई हैं। माता की चौकी से लेकर माता के श्रृंगार तक, नवरात्र में हर चीज का खास ख्याल रखा जाता है। पूजा के दौरान महिलाएं खुद भी सज-धजकर तैयार होती हैं। अगर आपने अभी तक नवरात्र के लिए साड़ी नहीं खरीदी है तो आपको राजस्थान की खास लहरिया साड़ी को एक नजर जरूर देखना चाहिए। लहरिया साड़ी कई सारी वरायटी में आती हैं और इनका हल्का फैब्रिक आपको आराम भी देता है। पिछले कुछ समय में इस साड़ी का क्रेज बढ़ता हुआ नजर आया है।

लहरिया बांधनी साड़ी

bandhej leheriya saree designs pics

बंधेज या बांधनी स्टाइल में लहरिया साड़ी की डिमांड काफी बढ़ गई है। इसका एक कारण साड़ी का जोरदार डिजाइन भी है। इस तरह की साड़ी को अगर आप मैचिंग जुलरी के साथ पहन लें तो हर कोई बस आपको ही देखेगा।

ऑर्गेंजा लहरिया साड़ी

organza saree designs

ऑर्गेंजा पैटर्न में भी लहरिया साड़ी आती है। आजकल तो मार्केट में इसकी मांग ही बढ़ने लगी है। नवरात्र की पूजा में ऑर्गेंजा साड़ी वैसे भी बॉडी पर हल्की दिखती है और काफी कम्फर्टेबल रहती है।

End Of Feed