Rajguru Birth Anniversary Quotes: शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले..., इन कोट्स से शहीद राजगुरु को श्रद्धांजलि देकर करें नमन

Rajguru Birth Anniversary Quotes in Hindi: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी राजगुरु की आज यानी 24 अगस्त को जयंती होती है। आज उनकी जयंती के अवसर पर इन कोट्स, मैसेज की मदद से आप श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

Rajguru Birth Anniversary Quotes (Credit: PIB)

Rajguru Birth Anniversary Quotes in Hindi: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी राजगुरु की आज यानी 24 अगस्त को जयंती होती है। साल 1908 में वर्तमान महाराष्ट्र राज्य के रत्नागिरी जिले के खेड़ तहसील में उनका जन्म हुआ था। उनके पिता का नाम हरिनारायण राजगुरु तथा माता का नाम पार्वती देवी था। उनका परिवार एक मराठी देशस्थ ब्राह्मण परिवार था। जब राजगुरु मात्र 6 वर्ष के थे तब उनके पिता का देहांत हो गया। उन्होंने खेड़ में अपनी प्राथमिक शिक्षा पूर्ण की और उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए वह पुणे के न्यू इंग्लिश हाई स्कूल में दाखिल हुआ। भारत के इतिहास में राजगुरु का नाम स्वर्णिम अक्षरों से अंकित है। चंद्रशेखर आजाद ने जब हिंदुस्तान रिपब्लिकन संगठन को पुनर्स्थापित किया, तो राजगुरु उससे जुड़कर आजादी के अंदोलन में शामिल हो गए।

राजगुरु भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी क्रांतिकारी थे। चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुक़ाबला किया। 23 मार्च 1931 को भगत सिंह व सुखदेव सहित राजगुरु को लाहौर की जेल में फांसी दे दी गई। आज उनकी जयंती के अवसर पर इन कोट्स, मैसेज की मदद से आप श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

Rajguru Birth Anniversary Quotes in Hindi

इतिहास में गूंजता एक नाम है राजगुरु,

End Of Feed