Top 20 Rakhi Gifts For Sisters: राखी पर अपनी लाडली बहन को दें ये खास तोहफा, देखें बड़ी दीदी और छोटी बहना के लिए टॉप 20 गिफ्ट आइडियाज
Top 20 Rakhi Gifts For Sisters: आज भाई बहन का फेवरेट फेस्टिवल यानी रक्षाबंधन है और अगर आप इस खास दिन पर अपनी बहन को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो यहां 20 अलग-अलग गिफ्ट ऑप्शन में से कुछ भी पसंद कर सकते हैं।
Rakhi 2024 Best Gift Ideas For Sisters In Hindi
Top 20 Rakhi Gifts For Sisters: आजरक्षाबंधन है और हर घर में इसकी तैयारियां चल रही हैं। बहनें जहां अपने भाई के लिए राखी खरीद रही हैं तो वहीं भाई भी बहन को गिफ्ट करने के ऑप्शन देख रहे हैं। अगर आप अभी तक अपनी बहन को सिर्फ लिफाफा देते आए हैं या बहन के लिए अभी तक कोई तोहफा नहीं ढूंढा है तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम आपकी बड़ी दीदी से लेकर छोटी बहना तक के लिए 20 तरह के गिफ्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। इनमें से आप कुछ भी चुनकर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। हर एक गिफ्ट ऑप्शन एक-दूसरे से बिल्कुल अलग और स्पेशल है।
1) इयररिंग्स / जूलरी
2) चश्मा
3) मेकअप किट
4) चॉकलेट बॉक्स
5) कॉफी मग/बोतल
6) हैंड बैग
7) ड्रेस
8) सूट- साड़ी
9) फोटो फ्रेम
10) पॉर्लर वाउचर
11) परफ्यूम
12) हेयर टूल्स जैसे स्ट्रेटनर, कर्लर आदि
13) डेकोर आइटम
14) लाफिंग बुद्धा
15) सैंडल
16) ऑफिस बैग
17) एयर पॉड्स
18) सेफ्टी डिवाइस (पेपर स्प्रे)
19) किताब
20) सोलो ट्रिप पैकेज
यहां दिए सारे 20 ऑप्शन यकीनन आपकी बहनों के फेवरेट गिफ्ट आइटम्स हैं। आप चाहें तो इनमें से एक या दो-तीन गिफ्ट अपनी प्यारी दीदी को गिफ्ट कर सकते हैं। सरप्राइज गिफ्ट देखकर उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Christmas 2024 Cake Recipes: प्लम केक से लेकर फ्रूट केक तक.. क्रिसमस पर बनाएं ये 4 तरह के केक, जानें Top 4 केक की रेसिपी, Easy Cake Recipe
Elbow Whitening Tips: काली कोहनी बन रही शर्मिंदगी का कारण तो आजमाएं ये 3 घरेलू उपाय, चेहरे से भी ज्यादा चमकेगी कोहनी
Jigar Moradabadi Shayari: हम इश्क़ के मारों का इतना ही फ़साना है.., मोहब्बत और मायूसी के हर रंग को बयां करते हैं जिगर मुरादाबादी के ये 21 शेर
Happy Birthday Wishes For Friend: जिगर के टुकड़े जैसे दोस्त को बर्थडे पर ऐसे करें विश, देखें हैप्पी बर्थडे विशेस, कोट्स, शायरी
Rangoli Design Simple 2024: खूब ट्रेंड में है रंगोली की ये सिंपल डिजाइन्स, New Year से लेकर तीज त्योहार पर जरूर बनाएं
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited