Top 20 Rakhi Gifts For Sisters: राखी पर अपनी लाडली बहन को दें ये खास तोहफा, देखें बड़ी दीदी और छोटी बहना के लिए टॉप 20 गिफ्ट आइडियाज
Top 20 Rakhi Gifts For Sisters: आज भाई बहन का फेवरेट फेस्टिवल यानी रक्षाबंधन है और अगर आप इस खास दिन पर अपनी बहन को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो यहां 20 अलग-अलग गिफ्ट ऑप्शन में से कुछ भी पसंद कर सकते हैं।
Rakhi 2024 Best Gift Ideas For Sisters In Hindi
Top 20 Rakhi Gifts For Sisters: आजरक्षाबंधन है और हर घर में इसकी तैयारियां चल रही हैं। बहनें जहां अपने भाई के लिए राखी खरीद रही हैं तो वहीं भाई भी बहन को गिफ्ट करने के ऑप्शन देख रहे हैं। अगर आप अभी तक अपनी बहन को सिर्फ लिफाफा देते आए हैं या बहन के लिए अभी तक कोई तोहफा नहीं ढूंढा है तो ये खबर आपके काम की है। यहां हम आपकी बड़ी दीदी से लेकर छोटी बहना तक के लिए 20 तरह के गिफ्ट ऑप्शन लेकर आए हैं। इनमें से आप कुछ भी चुनकर अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। हर एक गिफ्ट ऑप्शन एक-दूसरे से बिल्कुल अलग और स्पेशल है।
1) इयररिंग्स / जूलरी
Gift Earrings To Sister
2) चश्मा
buy glasses for sisters
3) मेकअप किट
makeup kit for sisters
4) चॉकलेट बॉक्स
chocolate box for sisters under rs 500
5) कॉफी मग/बोतल
water bottle for girls
6) हैंड बैग
classy handbags for girls
7) ड्रेस
buy dress for girls under rs 1000
8) सूट- साड़ी
saree for women to gift
9) फोटो फ्रेम
best sister photo frame
10) पॉर्लर वाउचर
voucher to gift your sister
11) परफ्यूम
ladies perfume to gift your loved ones
12) हेयर टूल्स जैसे स्ट्रेटनर, कर्लर आदि
straightner, curler and dryer to gift
13) डेकोर आइटम
home decor item for gifting
14) लाफिंग बुद्धा
laughing budha for gifting piece
15) सैंडल
gift sandle to sisters
16) ऑफिस बैग
office bag for women
17) एयर पॉड्स
airpods under 2000 to gift
18) सेफ्टी डिवाइस (पेपर स्प्रे)
self defence pepper spray for safety of girls
19) किताब
books to gift your sister
20) सोलो ट्रिप पैकेज
plan solo trip for young girls
यहां दिए सारे 20 ऑप्शन यकीनन आपकी बहनों के फेवरेट गिफ्ट आइटम्स हैं। आप चाहें तो इनमें से एक या दो-तीन गिफ्ट अपनी प्यारी दीदी को गिफ्ट कर सकते हैं। सरप्राइज गिफ्ट देखकर उनके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited