Rakhi Songs Hindi: मेरा भाई तू.. मेरी जान है, आज के लिए बेस्ट हैं ये गाने, देखें राखी के गीत, रक्षा बंधन 2024 गाना डाउनलोड
Rakhi Songs Hindi (राखी गीत राखी के गाना 2024): रक्षा बंधन के त्योहार पर चार चांद लगाने के लिए यहां देखें राखी के गीत, जिन्हें सुन आपका रिश्ता एकदम ही खिल उठेगा। राखी के खास मौके पर यहां देखें राखी पर भैया बहना के साथ एन्जॉय करने के लिए राखी के गाना, लिरिक्स, हैप्पी रक्षा बंधन सॉन्ग्स हिंदी।
Rakhi Songs Download, Rakhi Geet, Happy Raksha Bandhan 2024
Rakhi Songs Hindi (राखी गीत राखी के गाना 2024): भाई-बहन के अटूट रिश्ते का जश्न मनाने के लिए हर साल राखी का त्योहार बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई में रक्षा का धागा बांधती हैं, और भाई बहन एक साथ बहुत प्यारे पल बिताते हैं। आज राखी का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में सारी बहने अपने भाई के साथ इक्ट्ठे होकर जमकर मस्ती मजाक कर रही हैं। अगर आप भी अपने भाई बहन के साथ हैं और राखी के सेलिब्रेशन को और गजब बनाना चाहते हैं, तो ये राखी के गीत आपका साथ जरूर देंगे। यहां देखें राखी के गाना, हैप्पी रक्षा बंधन 2024 सॉन्ग्स डाउनलोड, जिन्हें आप सुन तो गा सकते हैं और त्योहार की रौनक बढ़ा सकते हैं।
Rakhi Songs Hindi Lyrics MP3 Download ,राखी के गीत राखी के गाना 2024
1 . भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
भैया मेरे, छोटी बहन को न भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
ये दिन ये त्योहार खुशी का, पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे, बहन लगाए मंगल टीका
झूमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
बांध के हमने रेशम डोरी, तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो दाँत के जैसे, पर जीवन भर जाए न तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
शायद वो सावन भी आए, जो बहना का रंग न लाए
बहन पराए देश बसी हो, अगर वो तुम तक पहुँच न पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैया मेरे, राखी के बंधन को निभाना
2. बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है
प्यार के दो तार से, सँसार बाँधा है
रेशम की डोरी से सँसार बाँधा है
सुंदरता में जो कन्हैया है
ममता में यशोदा मईया है
वो और नहीं दूजा कोई
वो तो मेरा राजा भईया है
बहना ने भाई की कलाई से...
मेरा फूल है तू, तलवार है तू
मेरी लाज का पहरेदार है तू
मैं अकेली कहाँ इस दुनिया में
मेरा सारा सँसार है तू
बहना ने भाई की कलाई से...
हमें दूर भले किस्मत कर दे
अपने मन से न जुदा करना
सावन के पावन दिन भईया
बहना को याद किया करना
बहना ने भाई की कलाई से...
3. धागों से बांधा
कच्चे धागों का ये रिस्ता
बन जाता है बचपन से
मरते दम तक साथ निभाये
बंध के रक्षा बंधन से
धागों से बांधा,
एहसास दिल के रिश्ते का,
रिश्ता ये अपना, रब की रुबाई,
मैं रहूं ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं रहूं ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
तुमसे ही तो खिलतें सारे
फूल उम्मीदों वाले
हिम्मत बंध जाती है
जब तू हंसके पास बिठाले
खुशियों का तू सामान है
तू साथ है तो यूँ लगे
जीना बड़ा आसान है
बातों से बांधा
हर तार अपने रिश्ते का
रिश्ता ये अपना
रब की रुबाई
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना
चार दिशाओं जैसी तुम हो
मेरे लिए जरुरी
तुम ना हो तो हर दिन आधा
हर एक शाम अधूरी
आधा मुझे रहना नहीं
कुछ कम लगे वो घर मुझे
जिसमे कोई बहना नहीं
यादों से बांधा
जज़्बा ये अपने रिश्ते का
रिस्ता ये अपना रब की रुबाई
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
मैं रहूँ ना मैं तेरे बिना
तू रहे ना तू मेरे बिना
4. एक हज़ारों में मेरी बहना है..
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
जबसे मेरी आँखों से हो गयी तू दूर
तबसे सारे जीवन के सपने हैं चूर
हे... जबसे मेरी आँखों से हो गयी तू दूर
तबसे सारे जीवन के सपने हैं चूर
आँखों में नींद ना मन में चैना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
देखो हम तुम दोनों हैं एक डाली के फूल
मैना भूला तू कैसे मुझको गयी भूल
हा..देखो हम तुम दोनों हैं एक डाली के फूल
मैना भूला तू कैसे मुझको गयी भूल
आ मेरे पास आ कह जो कहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
फूलों का तारों का सबका कहना है
जीवन के दुखों से यूँ डरते नहीं हैं
ऐसे बचके सच से गुजरते नहीं हैं
हे... जीवन के दुखों से यूँ डरते नहीं हैं
ऐसे बचके सच से गुजरते नहीं हैं
सुख की है चाह तो दुःख भी सहना है
एक हजारों में मेरी बहना है
सारी उमर हमें संग रहना है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited