Raksha Bandhan Shayari 2 Line For Brother: मेरा भाई तू मेरी जान है.. अपने प्यारे भैया राजा को भेजें ये टॉप 10 इमोशनल शायरी, याद आएगा बचपन तो मजबूत होगा रिश्ता
Rakhi Shayari Bhai Ke Liye, Raksha Bandhan Short Shayari For Brother in Hindi: आज राखी के इस पर्व पर अगर आपका भाई आपसे दूर है तो दिल को उदास करने की जरूरत नहीं है। आप खुद उनकी कलाई पर राखी भले ही न बांध पाएं लेकिन यहां दी गई शायरियों के जरिए उन्हें अपना प्यार जरूर भेज सकती हैं और ये बता सकती हैं कि आप उन्हें कितना याद कर रही हैं।
Raksha Bandhan 2 Line Shayari For Brother in Hindi
Rakhi Shayari Bhai Ke Liye, Raksha Bandhan Short Shayari For Brother in Hindi: आज पूरा देश रक्षाबंधन का त्योहार पूरे जोश और उमंग के साथ मना रहा है। रक्षाबंधन (Raskha Bandhan), जिसे राखी का त्योहार भी कहा जाता है। इस खास का तो भाई-बहन सालभर इंतजार करते हैं। जिसके भाई उनके साथ रहते हैं उन्हें तो कोई दिक्कत नहीं होती, लेकिन जिनके भाई साथ नहीं रहते वो राखी के दिन उन्हें काफी ज्यादा मिस करती हैं। अगर आपके भाई भी आपसे दूर रहते हैं तो आप राखी के अलावा उन्हें अपना प्यार भी भेज सकती हैं। आज हम आपके लिए रक्षाबंधन की खास विशेज (Rakhi Shayari For Big Bro) लेकर आए हैं, जो आप अपने दूर बैठे भाई को भेज सकती हैं। इन शायरियों (Emotional Shayari For Brother) को भेजकर आप अपने भाई को अपना प्यार दिखा सकती हैं।
Rakhi Shayari Bhai Ke Liye, Raksha Bandhan Short Shayari For Brother in Hindi-
1) अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,
बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।
लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024 मेरे भाई
2) रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024 भईया
3) मेरा क्राइम पार्टनर, मेरा आत्म विश्वास और मेरा सबसे अच्छा दोस्त,
मेरा भाई, दुआ है मेरी रब से ये रिश्ता ऐसे ही बढ़ें और मजबूत हों।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024 मेरे भाई
Rakhi Shayari Bhai Ke Liye
4) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
5) कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
6) बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
Rakhi Shayari For Brother In Hindi
7) चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार।
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार,
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
8) याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
हैप्पी रक्षाबंधन ब्रो
9) कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
Short Raksha Bandhan Shayari For Brother
10) राखी का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में,
भाई बहन का अटूट प्यार है।
हैप्पी रक्षाबंधन 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited