Rakhi 2024 Gifts For Sister: इस रक्षाबंधन कम बजट में कर रहे हैं खास तोहफे की तलाश तो गिफ्ट करें ये 6 चीजें, दीदी का दिल होगा खुश
Raksha Bandhan 2024 Gifts For Sisters: राखी के दिन नजदीक हैं। ऐसे में बहनों की डिमांड लिस्ट भी आनी शुरू हो गई है। अब अगर आप अपनी बहन को क्या गिफ्ट करना है, ये सोचकर कंफ्यूज हैं तो हम खास आपके लिए गिफ्ट के सबसे बेस्ट ऑप्शन लेकर आए हैं।
Rakhi 2024 Best Gift Ideas In Hindi
Raksha Bandhan 2024 Gifts For Sisters: भाई-बहन का रिश्ता सबसे खास होता है। इसी खास रिश्ते को सेलिब्रेट करता है रक्षाबंधन। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। इस खास दिन पर बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती हैं। भाई भी बहनों को गिफ्ट कर देते हैं। भाईयों की तो गिफ्ट की तलाश शुरू भी हो गई है। अगर आप भी अपनी बहन के लिए तोहफा तलाश रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है। आइये देखते हैं बहन को गिफ्ट देने के सबसे खास 6 ऑप्शन-
स्लिंग बैग
Sling Bag For Sisters
ड़कियों के पास कितने भी हैंड बैग, क्लच या स्लिंग बैग क्यों न हों, ट्रेंड के अनुसार वो इसकी खरीदारी करना पसंद करती हैं। ऐसे में आप अपनी बहन को रक्षाबंधन पर स्लिंग बैग गिफ्ट कर सकते हैं। ये आजकल काफी ट्रेंड में भी हैं। इसका इस्तेमाल लड़कियां ही नहीं, महिलाएं भी खूब करती हैं, क्योंकि ये कैरी करने में ईजी होता है।
मेकअप किट
Makeup Kit for Girls
टीनएजर हो या फिर मैरिड वूमेन, किसी न किसी मौके पर ज्यादातर फीमेल को मेकअप तो करना ही पड़ता है। अब ये बात और है कि किसी को हेवी मेकअप पसंद होता है तो किसी को लाइट। ऐसे में आप चाहें तो अपनी बहन को रक्षाबंधन के अवसर पर मेकअप किट गिफ्ट कर सकते हैं।
चश्मा
Glasses For Girls
अगर आपकी बहन वर्किंग है या फिर चश्मा लगाती है तो आप उन्हें खूबसूरत सा चश्मा का फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं। ऐसा तोहफा पाकर आपकी बहन खुश हो जाएंगी।
फ्रेम या ब्रेसलेट
Photo Frame And Bracelets For Sister
राखी पर अगर आप अपनी बहन को कुछ अलग सा तोहफा देना चाहते है तो कस्टमाइज बहन फ्रेम भी दे सकते है। इसके अलावा ब्रेसलेट भी एक अच्छा ऑप्शन है।
घड़ी
Gift Options For Big Sister
घड़ी का शौक भला किसे नहीं होता। राखी के मौके पर अपनी बहन को राखी गिफ्ट करें, जो उनकी कलाई पर खूब जचेगी।
चॉकलेट गुलदस्ता
Chocolate Bukey For Girls
फूलों का गुलदस्ता को हर किसी ने देखा है लेकिन चॉकलेट गुलदस्ता मार्केट में जरा नया है। राखी पर बहन को देने के लिए ये परफेक्ट गिफ्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Srishti author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited