Ram Mandir 2025 Anniversary Hardik Shubhkamnaye: अयोध्या राम मंदिर के पहले सालगिरह पर परिवार और दोस्तों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश और कहें Jai Shree Ram
Ram Mandir 2025 Anniversary Wishes Images, Ayodhya Mandir ki Varshganth Wishes Status, Ram Lalla Ki Hardik Shubhkamnaye राम मंदिर एनिवर्सरी की हार्दिक शुभकामनाएं : अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापना के एक साल पूरे होने के खास मौके पर 11 से 13 जनवरी तक प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर देशभर में त्योाहर का माहौल है। ऐसे में आप भी अपने भाई-बहन, रिश्तेदार और दोस्तों को इस खास दिन की बधाई, जय श्री राम के नारे के साथ दे सकते हैं।
ayodhya ram mandir 2025 anniversary hindi wishes images
Ram Mandir 2025 Anniversary Wishes Images, Ayodhya Mandir ki Varshganth Wishes Status, Ram Lalla Ki Hardik Shubhkamnaye: अयोध्या नगरी में रामलला कीप्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने वाले हैं। साल 2024 में 22 जनवरी को ही अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। हिंदू पंचांग के अनुसार फिर प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव मनाने की तिथि रखी गई जो 11 जनवरी है। इस खास मौके पर पूरी अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सज रही है। देशभर में लोग अपने घर और मंदिर भी सजा रहे हैं। ये दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। ऐसे में एक-दूसरे को शुभकामना देना तो बनता है। आप अगर राम मंदिर की पहली वर्षगांठ यानी सालगिरह पर अपनों को बधाई संदेश या शुभकामना भेजना चाहते हैं तो यहां से मदद ले सकते हैं।
Ayodhya Ram Mandir First Anniversary Hindi Wishes
1. रामलला घर को आए,
त्यौहार जैसी खुशियां लाए,
आपको और आपके परिवार को..
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. गरज उठे गगन सार,
समुद्र छोटे अपना किनारा..
हिल जाए जहान सारा,
जब गूंजे श्री राम का नारा।
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. हर घर में गूंज उठेगा एक ही नाम,
जय श्री राम जय श्री राम,
चलो चले अयोध्या धाम,
जय श्री राम जय श्री राम।
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ram Mandir ki Varshganth Wishes In Hindi
4. जिनके मन में हैं श्री राम,
भाग्य में उनके है वैकुण्ठ धाम,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका है कल्याण।
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
5. सारे संसार का सुख नहीं चाहिए,
बस राम दरबार के अलावा कुछ नहीं चाहिए।
जय श्री राम, जय जय श्री राम
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
6. राम जी की ज्योति से नूर मिला है,
सबके दिलों को सुरुर मिला है,
जो भी गया रामजी के द्वार,
कुछ न कुछ जरूर मिला है।
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
7. मंगल भवन अमंगल हारी।
द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी।।
होइहि सोइ जो राम रचि राखा।
को करि तर्क बढ़ावै साखा॥
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
Ram Mandir Anniversary Wishes Message
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग न होगा,
बस राम को थामे रखना।
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
9. सखी मंगल गाओ री,
रामलला आने की खुशियां मनाओ री,
अयोध्या में फिर लौटे श्री राम,
गूंज उठेगा प्रभु का नाम।
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
10. राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख कर देख ले,
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख ले।
जय श्री राम
रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें
Cleopatra: भारतीय मसालों की दीवानी थीं दुनिया की सबसे सुंदर महारानी क्लियोपेट्रा, इस खास मसाले के तेल से बढ़ाती थीं खूबसूरती
घर पर तैयार करें पपाया फेस पैक, बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इस तरह करें इस्तेमाल
Ram Mandir Anniversary Rangoli Designs: अयोध्या राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर रामलला की फोटो वाली रंगोली से सजाएं अपना घर, देखें राम मंदिर स्पेशल रंगोली डिजाइन्स
Sudha Murthy Motivational Quotes: सफलता की गारंटी देती है सुधा मूर्ति की ये 10 बातें, यहां पढ़ें उनके अनमोल विचार
World Hindi Day 2025 Wishes: सबकी सखी है मेरी हिंदी, जैसे माथे पर सजी है बिंदी.., इन शानदार संदेशों से दें विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited