Ramadan 2023 wishes: इन विशेज, इमेजेस, कोट्स और शायरियों के जरिए दें रमजान की मुबारकबाद

Ramadan 2023 wishes in Hindi Ramadan Mubarak 2023 Ramzan Images: हर साल चांद के दीदार के साथ शुरू होने वाले माह-ए-रमजान की शुरुआत इस साल 24 मार्च से हो रही है। रमजान के पाक महीने में पूरी दुनिया के मुसलमान पूरे महीने भर उपवास रखते हैं। इस रमजान पर अपने जानने वालों को शानदार शायरियां और बधाई संदेश भेजकर कहें रमजान मुबारक।

Ramadan 2023 wishes in Hindi Ramadan Mubarak 2023 Ramzan Images, Quotes, Wishes, Messages: रमजान के पाक महीने में पूरी दुनिया के मुसलमान पूरे महीने भर उपवास रखते हैं। उनके महीने भर के उपवास को इस्लाम में रोजा कहा जाता है। रोजा के दौरान कई सख्त नियम का पालन करना पड़ता है। मुस्लिम रोजा के दौरान दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हैं। फज्र की नमाज (सुबह की नमाज) से लेकर इशा (रात की नमाज) की नमाज तक वे दिन भर में पांच बार नमाज पढ़ते हैं। मुस्लिम कैलेंडर चंद्रमा की स्थिति के अनुसार चलता है और हर साल रमजान या रमादान की तारीख चंद्रमा की स्थिति बदलने के अनुसार ही बदलती है। हर साल चांद के दीदार के साथ शुरू होने वाले माह-ए-रमजान की शुरुआत इस साल 24 मार्च से हो रही है। रमजान का महीना मुस्‍लिम समुदाय के लिये इसलिये भी खास होता है क्योंकि इसी महीने में 'लाइलत-उल कदर' की खूबसूरत रात में, प्रोफेट मोहम्मद को कुरान से परिचित करवाया गया था। इस रमजान पर अपने जानने वालों को शानदार शायरियां और बधाई संदेश भेजकर कहें रमजान मुबारक।

Ramadan Mubarak 2023 Ramzan Images, Quotes, Wishes, Messages

सुनो फिर रमजान आ गया है

खुदा की रहमतें और बरकतें लेकर

रमजान की मुबारकबाद

रात को नया चांद मुबारक

चांद को चांदनी मुबारक

फलक को सितारे मुबारक

सितारों को बुलंदी मुबारक

और आपको हमारी तरफ से

रमजान मुबारक 2023

चांद से रौशन हो Ramzan तुम्हारा

इबादत से भर जाए Roza तुम्हारा,

हर नमाज़ हो कबूल तुम्‍हारी

बस यही दुआ है खुदा से हमारी,

आप सभी को Ramzan Mubarak

Ramadan Mubarak 2023 Images, Quotes, Wishes, Messages

End Of Feed