Ramadan 2024: आज रखा जा रहा है पहला रोजा? क्या रोजे में करना चाहिए स्नान? जानिए रमजान में क्या करें और क्या नहीं

Ramadan 2024 fasting rules: रमजान में रोजा रखने के कुछ नियम हैं। इस्लाम और कुरान में साफ जिक्र है कि रमजान (Ramzan) में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

Ramdan 2024 Date and Time in India

Ramadan 2024 Date and time in India: भारत में कब है पहला रोजा(Bharat me kab hai pehla roza)

Ramadan 2024 Date In India: रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है। सऊदी अरब और मक्का में 10 मार्च को चांद के दीदार के साथ इस पाक महीने का आगाज हुआ है। भारत और आसपास के देशों में 11 मार्च को चांद दिखने के बाद रमजान शुरू हो जाएगा। भारत में पहला रोजा (First Roza Date) 12 मार्च यानी आज रखा जा रहा है। इस्लाम में रमजान का खास महत्व है। माना जाता है कि इसी पाक महीने में पैगंबर मुहम्मद ने कुरान लिखी थी।

रमजान का महत्वरमजान के पूरे महीने मुसलमान रोजा रखते हैं। रोजा रखने के साथ ही वह ज़कात देते हैं, पांचों वक्त की नमाज अदा करते हैं और अपना पूरा समय अल्लाह की इबादत में लगाते हैं। मान्यता है कि माह-ए-रमज़ान में अल्लाह की इबादत करने का 70 गुना ज्यादा सवाब मिलता है।

Dos and Donts Of Ramzan: रमजान में क्या करें और क्या नहींरमजान में रोजा रखने के कुछ नियम हैं। इस्लाम और कुरान में साफ जिक्र है कि रमजान में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

रमजान में क्या करेंकुरान में दर्ज है कि रमजान में इस्लाम को मानने वाले हर शख्स को रोजा रखना चाहिए। रोजे के दौरान कुछ भी खाने-पीने की मनाही है। सुबह सूरज निकलने से शाम को सूर्यास्त तक रोजा रखना होता है। सूर्यास्त के बाद इफ्तारी कर के सुबह दोबारा रोजा रखने के बीच कुछ भी खा पी सकते हैं।

रोजे में नहाना चाहिए या नहीं?आम धारणा ये है कि रोजे के दौरान स्नान नहीं करना चाहिए। हालांकि कुरान में इसका कोई जिक्र नहीं है। ना नहाने की बात इसलिए की जाती है कि स्नान के दौरान पानी मुंह में जा सकता है। इससे रोजा टूट जाएगा। इसलिए अगर आप ये सुनिश्चित करें कि नहाने के दौरान पानी मुंह में ना जाए तो आप स्नान कर सकते हैं।

जरूरतमंदों को जकात देंकुरान में जकात का जिक्र है। ज़कात का मतलब होता है कि अपनी आमदनी में से कुछ हिस्सा किसी गरीब, अनाथ या फिर उन लोगों को देना जो परेशान हैं या जिनके पास अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए संसाधन नहीं है। कहा गया है कि रमजान के महीने में जकात जरूर दें। अगर आपके पास दान करने के लिए कुछ नहीं है, तो आप किसी रोज़ेदार को इफ्तार भी करवा सकते हैं।

रोजे में खा सकते हैं दवा?रोजा रखने के दौरान आपको दवा नहीं खानी है। अगर आप बीमार हैं और आपका दवा खाना बहुत जरूरी है तो आपको रोजा नहीं रखना चाहिए। लेकिन आपने रोजा रख लिया है तो ये बात गांठ बांध लें कि सहरी और इफ्तारी के बीच दवा ना खाएं।

रोजे के दौरान टूथब्रश ना करेंरमजान में रोजे के दौरान आपको टूथब्रश नहीं करना है। दांत मांजने से रोजा टूटने का खतरा है। दरअसल ब्रश करने के दौरान पानी गले के अंदर जा सकता है। इसलिए सहरी से पहले ही ब्रश कर लेना चाहिए। अगर आपने ब्रश नहीं किया है तो फिर शाम को इफ्तारी के बाद ही करें।

क्या रमजान में बना सकते हैं शारीरिक संबंध?रमजान बेहद पाक महीना है और रोजा बहुत पाकीज़ा चीज है। रोजे के दौरान तो शारीरिक संबंध बनाना हराम है ही, इसके साथ ही पूरे रमजान के महीने में भी शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए। इसलिए बेहतर होगा कि आप रोज़ा रखने के बाद शारीरिक संबंध बनाने से बचें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
रूखी त्वचा बन रही है चिड़चिड़ापन का कारण तो आजमाकर देखें दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे 24 घंटे में मुलायम बनेगी त्वचा

रूखी त्वचा बन रही है चिड़चिड़ापन का कारण, तो आजमाकर देखें दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे, 24 घंटे में मुलायम बनेगी त्वचा

Morning Motivational Quotes इन सुविचारों से करें दिन की शुरुआत दिन बनेगा खास देखें चुनिंदा गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Morning Motivational Quotes: इन सुविचारों से करें दिन की शुरुआत, दिन बनेगा खास, देखें चुनिंदा गुड मॉर्निंग मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Tulsi Vivah Rangoli Design तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे Tulsi Vivah के लिए यहां देखें रंंगोली डिजाइन फोटो सिंपल इजी

Tulsi Vivah Rangoli Design: तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे.. Tulsi Vivah के लिए यहां देखें रंंगोली डिजाइन फोटो, सिंपल, इजी

Kumar Vishwas Shayari Love कोई दीवाना कहता है दिल में मोहब्बत के फूल खिला देंगी कुमार विश्वास की ये 30 शायरी देखें प्रेम पर कविता कुमार विश्वास

Kumar Vishwas Shayari Love: कोई दीवाना कहता है.., दिल में मोहब्बत के फूल खिला देंगी कुमार विश्वास की ये 30+ शायरी, देखें प्रेम पर कविता कुमार विश्वास

Munawwar Rana Shayari ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए पढ़ें मुनव्वर राना के 20 बेहतरीन शेर

Munawwar Rana Shayari: ज़िंदगी तू कब तलक दर-दर फिराएगी हमें, टूटा-फूटा ही सही घर-बार होना चाहिए.., पढ़ें मुनव्वर राना के 20+ बेहतरीन शेर

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited