Ramadan Chand Mubarak 2024 Wishes Images, Status: इन 10 मैसेज, कोट्स, शायरी फोटोज को शेयर कर अपनों को दें रमजान की बधाई, दोगुना हो जाएगा त्योहार का मजा
Ramadan Chand Raat Mubarak 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari in Hindi: रमजान के पाक महीने की शुरुआत 12 मार्च यानी आज से हो रही है। इस पाक महीने में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं।
Ramadan Chand Mubarak 2024
Ramadan Chand Mubarak 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari: रमजान का महीना मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण महीना माना जाता है। इस पाक महीने की शुरुआत 12 मार्च यानी आज से हो रही है। इस पाक महीने में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं। रोजा के दौरान मुस्लिम धर्म के लोग कई नियमों का भी पालन करते हैं। रमजान के दौरान लोग सहरी अजान से पहले करते है और दिनभर रोजा रखने के बाद शाम को इफ्तार करते हैं। रमजान के पाक महीने लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाईयां भी देते हैं। लेकिन जो लोग दूर बैठे होते हैं उन्हें मैसेज के जरिए बधाई दी जा सकती है। ऐसे में अगर आपका कोई दोस्त या करीबि आपके दूर है और उन्हें आप रमजान की बधाई देना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी, फोटोज भेज सकते हैं। यहां देखें रमजान की फोटोज, शायरी, कोट्स, विशेज।
Ramadan Chand Mubarak 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages, Shayari in Hindi
चांद का जब दीदार हो,
सभी अपने तुम्हारे साथ हों,
हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,
इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।
Happy Ramadan 2024
Ramadan 2024.
सुबह की अजान सुनकर पैगाम भेजा है
पैगाम में सम्मान और प्यार भेजा है,
रमजान के इस पाक पर्व में,
हमने आपको प्यार भरा मुबारकबाद भेजा है।
रमजान मुबारक हो
रमजान का महीना आया है,
संग ये अपने बरकत लाया है,
हमेशा खुश रहो तुम कुछ ऐसे,
जैसे तुमने खुदा को पाया है।
रमजान 2024 की बधाई
अपनी सांसों में अल्लाह का नाम बसा लो,
उसकी इबादत को अपना काम बना लो,
दिल में सबके लिए प्यार जगा लो,
बुराई से चार कदम दूरी बना लो।
Happy Ramadan
Ramadan shayari.
फरियादों की झोली कभी खाली नहीं जाएगी,
अल्लाह का नाम लेने से हर मुराद पूरी हो जाएगी,
पढ़ते रहिए नमाज हर दिन,
हर सांस में खुशियां रम जाएगी।
Happy Ramadan 2024
चांद निकल आया है,
प्रकाश आसमान पर छाया है ,
खुशियां धरती पर बिखरी हैं,
ऐसा रमजान का महीना आया है।
Happy Ramadan
Ramadan Wishes 2024.
हमेशा जल्दी ही अरमान गुजर जाता है,
प्यास नहीं लगती और इफ्तार गुजर जाता है,
अल्लाह की इबादत से मन नहीं भरता है,
और देखते-ही-देखते रमजान गुजर जाता है।
रमजान मुबारक
चांद की रोशनी बिखर गई है आसमान में,
खुशियों का माहौल है सारे जहान में,
हर कोई अल्लाह की इबादत कर रहा है,
ऐसी बरकत छाई है रमजान में।
आपको मुबारक हो रमजान का महीना
इस रमजान हो आपकी मुराद पूरी,
कभी न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी,
परिवार में सभी के बीच प्यार बढ़े,
न आए कभी एक-दूसरे के बीच दूरी।
Ramadan Quotes 2024.
रमजान के दिनों में फरियाद खाली नहीं जाती,
नमाज पढ़कर वक्त की बर्बादी नहीं होती,
यही तो समय होता है खुशियां बांटने का,
इस समय दिल में नफरत रखी नहीं जाती।
रमजान की मुबारकबाद,
तुम रहो हमेशा आबाद,
कभी गम न आए तुम्हारे जीवन में,
ऐसी करता हूं खुदा से मैं फरियाद।
आपको मुबारक हो रमजान का महीना
Ramadan.
रमजान की बेला है नमाज पढ़ते रहिए,
खुदा को हर लम्हा याद करते रहिए,
होगी हर मुराद पूरी इस समय,
बस दूसरों के लिए भी फरियाद करते रहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Ritu raj author
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited