Rangoli design for Bhai Dooj: एक हजारों में मेरा भैया है.. भाई दूज पर आंगन में बनाएं शानदार रंगोली - गहरा होगा बहना से प्यार
Bhai Bij Rangoli design (भाई दूज की रंगोली): भाई दूज का त्योहार सभी भाई बहनों के लिए बहुत खास होता है। दिवाली के बाद आने वाला भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट बंधन, प्रेम, विश्वास के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, यदि बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई को अकाल मृत्यु से मुक्ति प्राप्त होती है।
Rangoli design for bhai dooj ke liye rangoli easy rangoli for bhai dooj bhaubij special rangoli designs simple rangoli
Bhai Bij Rangoli design (भाई दूज के लिए रंगोली): भाई दूज का त्योहार सभी भाई बहनों के लिए बहुत खास होता है। दिवाली के बाद आने वाला भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट बंधन, प्रेम, विश्वास के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, यदि बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई को अकाल मृत्यु से मुक्ति प्राप्त होती है। ऐसे में भाई दूज के इस शानदार त्योहार पर आपको बेशक ही आंगन में भैया दूज या भाऊ बीज की रंगोली बनानी बनती ही है। देखें भाई दूज की रंगोली के शानदार डिजाइन्स।
Rangoli designs for Bhai Dooj, Bhaubeej Rangoli simple
Rangoli design for Bhai Dooj
भाई दूज के त्योहार पर शानदार रंगोली बनानी है, तो ये सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक वाली रंगोली बनाई जा सकती है। आप दीये के बजाय कोई फूल या कलश भी बना सकते हैं।
Bhai Bij Rangoli
भाई-बहन वाली ये स्पेशल प्यारी सी रंगोली भी भैया दूज पर आपके आंगन की शान बढ़ा देगी।
Bhaubeej Rangoli simple
भाई-बहन के प्यारे त्योहार पर आप घर आंगन में ऐसी वाली हैप्पी भाई दूज की रंगोली बनाएंगे तो बेहतरीन लुक आएगा। गोल के बजाय आप ऐसी डिजाइन चोकोर स्टाइल में भी गिफ्ट और राखी के आकार के साथ बनाकर आंगन सजा सकते हैं।
Rangoli design bhaubij
मल्टीकलर लुक वाली ये बहुत ही प्यारी सी रंगोली तो आपको भाऊबीज के अवसर पर जरूर ही बनानी चाहिए। दीया, तोहफा और झूमर वाला लटकन आपकी भी रंगोली में बेहद सुंदर लगेगा। आप मल्टीकलर के बजाय अपनी पसंद वाले कलर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Bhai Dooj ke liye Rangoli
सिंपल और क्लासिक रंगोली का डिजाइन खोज रहे हैं, तो ये फूलों की लड़ियों की डिजाइन वाली रंगोली भी बनाना एकदम ही बेस्ट होगा। इस रंगोली में आस पास आप असली फूलों का डेकोरेशन भी कर सकते हैं। बेशक ही भाई दूज पर भाई बहन के प्यार में चार चांद लग जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited