Rangoli design for Bhai Dooj: एक हजारों में मेरा भैया है.. भाई दूज पर आंगन में बनाएं शानदार रंगोली - गहरा होगा बहना से प्यार

Bhai Bij Rangoli design (भाई दूज की रंगोली): भाई दूज का त्योहार सभी भाई बहनों के लिए बहुत खास होता है। दिवाली के बाद आने वाला भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट बंधन, प्रेम, विश्वास के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, यदि बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई को अकाल मृत्यु से मुक्ति प्राप्त होती है।

Rangoli design for bhai dooj ke liye rangoli easy rangoli for bhai dooj bhaubij special rangoli designs simple rangoli

Bhai Bij Rangoli design (भाई दूज के लिए रंगोली): भाई दूज का त्योहार सभी भाई बहनों के लिए बहुत खास होता है। दिवाली के बाद आने वाला भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के अटूट बंधन, प्रेम, विश्वास के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। मान्यताओं के अनुसार, यदि बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है तो भाई को अकाल मृत्यु से मुक्ति प्राप्त होती है। ऐसे में भाई दूज के इस शानदार त्योहार पर आपको बेशक ही आंगन में भैया दूज या भाऊ बीज की रंगोली बनानी बनती ही है। देखें भाई दूज की रंगोली के शानदार डिजाइन्स।

Rangoli designs for Bhai Dooj, Bhaubeej Rangoli simple

Rangoli design for Bhai Dooj

भाई दूज के त्योहार पर शानदार रंगोली बनानी है, तो ये सिंपल और बहुत ही सुंदर लुक वाली रंगोली बनाई जा सकती है। आप दीये के बजाय कोई फूल या कलश भी बना सकते हैं।

Bhai Bij Rangoli

भाई-बहन वाली ये स्पेशल प्यारी सी रंगोली भी भैया दूज पर आपके आंगन की शान बढ़ा देगी।

End Of Feed