दिवाली पर करें मां लक्ष्मी और गणेश की विधि विधान से पूजा, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
Happy Diwali 2022 Wishes Images, Quotes
Diwali 2022 Ganesh Ji Mantra
जाननम्भूतगभू गणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्।Kuberji Ki Arti Lyrics in Hindi: ॐ जय यक्ष कुबेर हरे
ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥जो ध्यावे फल पावे, दुःख बिनसे मन का, स्वामी दुःख बिनसे मन का ।सुख सम्पति घर आवे, सुख सम्पति घर आवे, कष्ट मिटे तन का ॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥मात पिता तुम मेरे, शरण गहूं किसकी, स्वामी शरण गहूं मैं किसकी ।तुम बिन और न दूजा, तुम बिन और न दूजा, आस करूं मैं जिसकी॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी, स्वामी तुम अन्तर्यामी ।पारब्रह्म परमेश्वर, पारब्रह्म परमेश्वर, तुम सब के स्वामी॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥तुम करुणा के सागर, तुम पालनकर्ता, स्वामी तुम पालनकर्ता ।मैं मूरख फलकामी, मैं सेवक तुम स्वामी, कृपा करो भर्ता॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥तुम हो एक अगोचर, सबके प्राणपति, स्वामी सबके प्राणपति ।किस विधि मिलूं दयामय, किस विधि मिलूं दयामय, तुमको मैं कुमति॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥दीन-बन्धु दुःख-हर्ता, ठाकुर तुम मेरे, स्वामी रक्षक तुम मेरे ।अपने हाथ उठाओ, अपने शरण लगाओ, द्वार पड़ा तेरे॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥विषय-विकार मिटाओ, पाप हरो देवा, स्वमी पाप(कष्ट) हरो देवा ।श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, श्रद्धा भक्ति बढ़ाओ, सन्तन की सेवा ॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे ।भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट,क्षण में दूर करे ॥॥ ॐ जय जगदीश हरे…॥यहां पढ़ें भगवान गणेश की आरती
Jai Ganesh, Jai Ganesh Deva lyrics in hindiजय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।एकदंत, दयावन्त, चार भुजाधारी,माथे सिन्दूर सोहे, मूस की सवारी। पान चढ़े, फूल चढ़े और चढ़े मेवा,लड्डुअन का भोग लगे, सन्त करें सेवा।। ..जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश, देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया,बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया। 'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।। जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा .. माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा। दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी। कामना को पूर्ण करो जय बलिहारी।जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा।।दिवाली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करें ये आरती
मां लक्ष्मी की आरती (OM Jai Lakshmi Mata Maiya Jai Lakshmi Mata lyrics in hindi)ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता ।तुमको निसदिन सेवत हर-विष्णु-धाता ॥ॐ जय…उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता ।सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ॐ जय…तुम पाताल-निरंजनि, सुख-सम्पत्ति-दाता ।जोकोई तुमको ध्यावत, ऋद्धि-सिद्धि-धन पाता ॥ॐ जय…तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता ।कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनि, भवनिधि की त्राता ॥ॐ जय…जिस घर तुम रहती, तहँ सब सद्गुण आता ।सब सम्भव हो जाता, मन नहिं घबराता ॥ॐ जय…तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता ।खान-पान का वैभव सब तुमसे आता ॥ॐ जय…शुभ-गुण-मंदिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जाता ।रत्न चतुर्दश तुम बिन कोई नहिं पाता ॥ॐ जय…महालक्ष्मीजी की आरती, जो कई नर गाता ।उर आनन्द समाता, पाप शमन हो जाता ॥ॐ जय…दिवाली पर रंगोली बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
दिवाली के दिन बनाई जाने वाली रंगोली को समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। रंगोली बनाते समय आटा, चावल, कुमकुम, फूल - पत्तियों का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। कमल वाली रंगोली बनाने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं। रंगोली में कभी भी काले रंग का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।घर के मुख्य द्वार पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन
घर के मुख्य द्वार पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन
दिशा पाटनी ने घर पर बनाई खूबसूरत रंगोली
रंगोली बनाने से प्रसन्न होती हैं मां लक्ष्मी
मान्यताओं के अनुसार, दीपावली पर रंगोली बनाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी हर घर में आगमन करती हैं, इसलिए उनके स्वागत के लिए हमेशा मुख्य द्वार पर बनाएं रंगोली। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और आपके घर में सुख- समृद्धि का वास होता है।दिवाली पर घर को सजाएं इन रंगोली डिजाइन्स से
दिवाली पर घर को सजाएं इन रंगोली डिजाइन्स से
ऐसे बनाएं हैप्पी दिवाली रंगोली
ऐसे बनाएं हैप्पी दिवाली रंगोली
भगवान राम से जुड़ी रंगोला बनाने की परंपरा
दिवाली के दिन रंगोली बनाने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है। मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान राम माता सीता के साथ 14 वर्षों का वनवास काटकर अयोध्या वापस आए थे। तब अयोध्यावासियों ने उनके आगमन की खुशी में हर घर के आंगन में रंगोली बनाकर उनका स्वागत किया था। इसके बाद से दिवाली पर रंगोली बनाने की पंरपरा चलती आ रही है।ऐसे बनाएं चावल की रंगोली
दिवाली पर बनाएं चावल से बनी रंगोली
दिवाली के दिन आप चावल की रंगोली बना सकते हैं। इस रंगोली को बनाने के लिए पहले से चावल को रंग में मिलाकर उसे सूखा लें और इसके बाद रंगोली बनाने में इस्तेमाल करें। ये रंगोली देखने में बहुत खूबसूरत लगती हैं।रंगोली की 9 खास डिजाइन
रंगोली की 9 खास डिजाइन
अपनों को भेजें 'हैप्पी दिवाली'
5 सबसे आसान रंगोली डिजाइन
5 सबसे आसान रंगोली डिजाइन
पूजा घर में बनाएं इस तरह की छोटी रंगोली
पूजा घर में बनाएं इस तरह की छोटी रंगोली
दीपावली पर दीपों से सजाएं रंगोली
दीपावली पर दीपों से सजाएं रंगोली
रंगोली डिजाइन में बने क्रिएटिव
रंगोली डिजाइन में बने क्रिएटिव
Diwali 2022: झटपट बनाएं रंगोली डिजाइन
Diwali 2022: झटपट बनाएं रंगोली डिजाइन
ऐसे बनाएं इको फ्रेंडली रंगोली
ऐसे बनाएं इको फ्रेंडली रंगोली
हैप्पी दीपावली 2022
हैप्पी दीपावली 2022
रंगोली बनाने का सीखें सबसे आसान तरीका
रंगोली बनाने का सीखें सबसे आसान तरीका
Rangoli 2022: भगवान राम के नाम बनाएं रंगोली
Rangoli 2022: भगवान राम के नाम बनाएं रंगोली
रंगोली सजाकर करें मां लक्ष्मी का स्वागत
रंगोली सजाकर करें मां लक्ष्मी का स्वागत
सिर्फ 2 रंग से बनाएं खूबसूरत रंगोली
सिर्फ 2 रंग से बनाएं खूबसूरत रंगोली
रंगोली में ऐसे लिखें - Happy Diwali
रंगोली में ऐसे लिखें - Happy Diwali
दीपावली पर बनाएं ये रंगोली डिजााइन्स
दीपावली पर बनाएं ये रंगोली डिजााइन्स
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के मुख्यद्वार पर बनाएं ये डिजाइन
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए घर के मुख्यद्वार पर बनाएं ये डिजाइन
वास्तु के अनुसार बनाएं रंगोली
वास्तु के अनुसार रंगोली बनाने से घर में सुख- समृद्धि आती है। रंगोली बनाने से घर से नकारात्मक उर्जा दूर होती हैं। वास्तु में दिशाओं का विशेष महत्व होता है। अपने पंडित से वास्तु दिशा पूछने के बाद ही रंगोली बनाएं। इससे मां लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होती हैं।<b>बेटी समीशा को रंगोली बनाना सिखाते दिखीं शिल्पा शेट्टी</b>
<b>बेटी समीशा को रंगोली बनाना सिखाते दिखीं शिल्पा शेट्टी</b>
पहली बार बना रही हैं रंगोली तो अपनाएं ये टिप्स
अगर आप पहली बार रंगोली बना रही हैं तो आसान डिजाइन चुनें। सीधा फर्श पर रंगोली बनाने से पहले आप चॉक या मॉर्कर से डिजाइन बना ले, फिर उसमें रंग भरें। आप रंगोली बनाने के लिए चूड़ी, छलनी और कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।रंगोली बनाते समय भूलकर न करें ये गलती
रंगोली में कभी भी किसी भगवान की मूर्ति न बनाएं। इसके अलावा वास्तु का खास ध्यान रखें। दीपावली के दिन भूलकर भी बंद न करें खिड़की और दरवाजें। घर के मुख्यद्वार पर बनाया रंगोली।मां लक्ष्मी को कमल वाली रंगोली बेहद पसंद है
दिवाली पर रंगोली बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान
दिवाली के दिन कमल वाली रंगोली बनाना बेहद शुभ माना जाता है। आप रंगोली बनाने के लिए आटा, चावल, हल्दी, फूल और पत्तियों का इस्तेमाल करें। रंगोली बनाने के लिए हमेशा लाल, पीले और गुलाबी रंग का इस्तेमाल करें। भूलकर भी काले रंग का इस्तेमाल न करें।रंगोली बनाने से घर में आती हैं सुख- समृद्धि
शुभता का प्रतीक मानी जाती है मोर वाली रंगोली
शुभता का प्रतीक मानी जाती है मोर वाली रंगोली
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मुख्य द्वार पर बनाएं ये रंगोली
दीपावली के दिन मुख्य द्वार पर रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी हर घर में आती है। लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने के लिए शुभ लाभ वाली रंगोली बनाएंमुख्य द्वार पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन
मुख्य द्वार पर बनाएं ये रंगोली डिजाइन
घर पर बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन
घर पर बनाएं ये खास रंगोली डिजाइन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited