Ratan Tata Last Speech: तेजी से वायरल हो रहा रतन टाटा का अंतिम भाषण, हिंदी में बोल जीत लिया था सबका दिल, देखते रह गए थे पीएम नरेंद्र मोदी

Ratan Tata Last Speech in Hindi: वीडियो में रतन टाटा कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता, इसलिए अंग्रेजी में बोलूंगा...। कुछ देर अंग्रेजी में बोलने के बाद रतन टाटा खुद को रोक न सके। टूटी-फूटी ही सही, पर हिंदी में बोलने लगे।

Ratan Tata Last Speech in Hindi (रतन टाटा का अंतिम भाषण)

Ratan Tata Last Speech in Hindi: टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का 9 अक्टूर की रात निधन हो गया। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। रतन टाटा 89 वर्ष के थे और लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। हालांकि जब वह आईसीयू में गए उससे पहले ही उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए हैं। लेकिन बुधवार रात उनके निधन की खबर ने हर भारतीय को दुख में डाल दिया। मीडिया से सोशल मीडिया तक में रतन टाटा को लोगों ने अपनी तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की है।
रतन टाटा के निधन के बाद सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो रतन टाटा की आखिरी पब्लिक स्पीच का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ठीक से हिंदी ना आते हुए भी उन्होंने हिंदी में भाषण दिया। वीडियो में रतन टाटा कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि मैं हिंदी में भाषण नहीं दे सकता, इसलिए अंग्रेजी में बोलूंगा...। कुछ देर अंग्रेजी में बोलने के बाद रतन टाटा खुद को रोक न सके। टूटी-फूटी ही सही, पर हिंदी में बोलने लगे। उम्र के असर के कारण उनकी आवाज में थरथराहट थी।
वीडियो 28 अप्रैल 2022 का है। मौका था असम में कैंसर अस्पतालों के उद्घाटन का था। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शरमा भी मंच पर मौजूद थे। सरकार ने टाटा की हिस्सेदारी से इन कैंसर अस्पतालों का निर्माण कराया था इसीलिए रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया था।
End Of Feed