Raveena Tandon Beauty Tips: 48 की उम्र में इस खास फेस पैक से रवीना रखती हैं स्किन का खास ध्यान, आप भी पा सकती हैं एक्ट्रेस जैसा निखार

रवीना 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी खूबसूरत का आज भी हर कोई दीवाना है। 48 साल की होने के बावजूद रवीना की स्किन आज भी ग्लोइंग है।

Raveena tandon

रवीना टंडन की ग्लो करती स्किन का राज (Source:Instagram)

Raveena Tondon Beauty Tips: रवीना टंडन 90 के दशक की वन ऑफ द मोस्ट टैलेंटेड एंड ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। रवीना 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी खूबसूरत का आज भी हर कोई दीवाना है। 48 साल की होने के बावजूद रवीना की स्किन आज भी ग्लोइंग है। रवीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अक्सर फिटनेस और ब्यूटी टिप्स देती रहती हैं। रवीना के फैंस अक्सर उनकी ग्लो करती स्किन का राज जानना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने हाल ही में अपनी ग्लोइंग स्किन का राज बताया है। रवीना ने अपने खास और नैचुरल फेस पैक (Face Pack) के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल कर वो अपनी स्किन का बेहद खास ख्याल रखती है। उन्होंने बताया है कि इस फेस पैक के इस्तेमाल से बेदाग और निखरी त्वचा पाई जा सकती है। ऐसे में जानिए क्या है रवीना की ग्लो करती स्किन का राज।

गेहूं के आटे और क्रीम से बना नेचुरल फेस पैक

रवीना स्किन की देखभाल के लिए गेहूं के आटे और क्रीम से बना नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल करती हैं। रवीना के मुताबित इस फेस पैक को तैयार करने के लिए एक बाउल में गेहूं का आटा लें। अब इस आटे में फ्रेश क्रीम डालकर और अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट में चुटकी भर हल्दी भी मिलाएं और इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें। चेहरे पर फेस पैक अप्लाई करने से पहले फेस को क्लींज करें और सूखने के बाद इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने के बाद इस फेस पैक को पानी से धो लें।

आटा करेगा क्लींजिंग व क्रीम करेगी स्किन को मॉइश्चराइज़

रवीना का मानना है कि गेहूं का आटा स्किन को अंदर तक जाकर क्लींज करता है और उसकी चमक वापस लाता है, वहीं ताजा क्रीम स्किन को नेचुरल नमी देने में मदद करता है। फ्रेश क्रीम चेहरे को मॉस्चुराइज करता है। वहीं हल्दी त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करती है और चुटकी भर हल्दी की मदद से आपकी रंगत निखर कर सामने आती है। ऐसे में अगर आप भी रवीना की तरह ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं तो इस फेस का जरूर इस्तेमाल करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ritu raj author

शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited