Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर तिल गुड़ के लड्डू देते हैं सुगंध के संग सेहत भी, बहुत आसान है इनकी रेसिपी

Makar Sankranti 2023: बहुत आसान रेसिपी है तिल गुड़ के लड्डू की। मकर संक्रांति पर तिल गुड़ के लड्डू बनाने की है मान्यता। तिल और गुड़ दोनों गर्त तासीर के होने के कारण देते हैं सर्दी में राहत। कब्ज की समस्या से लेकर कफ आदि के लिए हैं ये लड्डू काल। लड्डुओं में मेवा के अलावा मिक्स कर सकते हैं मूंगफली भी।

मकर संक्रांति पर तिल गुड़ के लड्डू देते हैं सुगंध

मुख्य बातें
− बहुत आसान है तिल गुड़ के लड्डू बनाना

− सर्दियों की बहार कहे जाते हैं तिल गुड़ के लड्डू

− पौष्टिकता से भरपूर लड्डू हैं पेट के लिए फायदेमंद


Makar Sankranti 2023: घना कोहरा, गुनगुनी धूप और गुड़ की सौंधी सुगंध के साथ चटक तिल का स्वाद। मकर संक्रांति ये तो खास स्वाद लेकर आती है अपने साथ। आसमान में उंची उठती रंग बिरंगी पतंगों की डोर को थामते हुए जब मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू का जायका जुबान पर चढ़ता है तो इसके आगे 56 भोग भी फीके ही लगते हैं। तिल गुड़ के लड्डू हों या तिल मावा के। बस लड्डू तिल के ही होने चाहिए संक्रांति पर। सर्दियों की बहार इन्हें कहना गलत न होगा। क्योंकि सर्द मौसम में तिल के लड्डू स्वाद के साथ सेहत भी देते हैं। इसलिए मकर संक्रांति पर खिचड़ी के साथ तिल का भी विशेष महत्व होता है। आइये आज आपको बताते हैं तिल के लड्डुओं की आसान सी रेसिपी।
संबंधित खबरें

तिल गुड़ के लड्डू

संबंधित खबरें
सामग्री
दो कप भुने हुए तिल
दो कप कद्दूकस किया गुड़
एक बड़ा चम्मच देशी घी
स्वाद और सुगंध के लिए छोटी इलायची
संबंधित खबरें
End Of Feed