Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर तिल गुड़ के लड्डू देते हैं सुगंध के संग सेहत भी, बहुत आसान है इनकी रेसिपी
Makar Sankranti 2023: बहुत आसान रेसिपी है तिल गुड़ के लड्डू की। मकर संक्रांति पर तिल गुड़ के लड्डू बनाने की है मान्यता। तिल और गुड़ दोनों गर्त तासीर के होने के कारण देते हैं सर्दी में राहत। कब्ज की समस्या से लेकर कफ आदि के लिए हैं ये लड्डू काल। लड्डुओं में मेवा के अलावा मिक्स कर सकते हैं मूंगफली भी।
मकर संक्रांति पर तिल गुड़ के लड्डू देते हैं सुगंध
− सर्दियों की बहार कहे जाते हैं तिल गुड़ के लड्डू
− पौष्टिकता से भरपूर लड्डू हैं पेट के लिए फायदेमंद
तिल गुड़ के लड्डू
सामग्री
दो कप भुने हुए तिल
दो कप कद्दूकस किया गुड़
एक बड़ा चम्मच देशी घी
स्वाद और सुगंध के लिए छोटी इलायची
आधा कप काजू, बादाम बारिक कटे हुए
विधि
गुड़ तिल के लड्डू बनाने की रेसिपी बहुत ही आसान है और बहुत जल्द बनने वाली है। सबसे पहले एक कढ़ाइ में तिल को भून लें। इन्हें सूखा ही भून लें। सफेद तिल ही लड्डुओं के लिए लेने हैं। कढ़ाइ में थोड़ा घी गर्म करके कटी हुयी मेवा हल्की भून लें। चाहें तो आप इसमें मूंगफली के दरदरे दाने भी मिला सकते हैं। इसके बाद एक पैन में गुड़ को थाेड़ा सा घी डालकर पिछला लें। जब गुड़ पिछलने लगे तो गैस बंद करके उसे हल्का ठंडा होने दें और इसमें तिल, मेवा, इलायची मिक्स कर लें। पूरी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें। अब हाथाें में देशी घी लगाते हुए लड्डू बनाते जाएं। लीजिए सर्द मौसम की बहार गुड़ तिल के लड्डू आपके हैं तैयार।
सेहत के लिए वरदान बनते हैं तिल गुड़ के लड्डू
आपको बता दें कि तिल− गुड़ के लड्डू सर्दियों में होने वाली खांसी− जुकाम जैसी परेशानियों के लिए काल का काम करते हैं। दोनों ही चीजें गर्म होने के कारण सर्दी में ये राहत तो देते ही हैं। साथ ही गुड़ पाचन तंत्र को मजबूत करता है। तिल में आयरन रक्त और हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है। भाेजन के बाद एक लड्डू का सेवन करें और इसके कुछ देर बाद तेज गुनगुना पानी पीलें तो पेट अच्छे से साफ हो जाता है। कब्ज की समस्या भी दूर होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited