Pani Puri Recipe in Hindi: चौपाटी वाले भैया की पानी पुरी खूब चाव से खातीं हैं काजोल-दीपिका, आप भी नोट कर लें खास रेसिपी
Kajol favorite pani puri recipe in hindi (पानी पुरी की रेसिपी): बारिश का प्यारा सा मौसम चल रहा है, ऐसे में अगर आपको भी काजोल और दीपिका कक्कड़ जैसे तीखी मीटी पानी पुरी खाने का खूब मन होता है, तो घर पर बनाएं खास रेसिपी वाली पानी पुरी गोल गप्पा, बेशक ही जुबान के साथ साथ दिल को भी आनंद आ जाएगा।
Recipe in hindi pani puri ki recipe kajol diet plan dipika kakar favorite delhi street food gol gappa kaise banaye
Pani Puri recipe in hindi: प्यारा मौसम है और इस प्यारे से मौसम में कुछ बहुत ही बढ़िया स्वाद वाला खाने का मन है, तो पानी पुरी का प्लान झटपट बनाया जा सकता है। बारिश के हसीन मौसम में काजोल से लेकर दीपिका कक्कड़ तक को पानी पुरी की खूब तलब उठती है, अगर आपको भी तीखी मीठी मसाला चटनी वाली पानी पुरी गोल गप्पा खाने का खूब मन हो रहा है। तो इस खास से आप घर पर ही झटपट गोल गप्पा तैयार कर शाम के स्नैक टाइम का मजा दुगना कर सकते हैं। देखें लजीज पानी पुरी की बढ़िया सी रेसिपी, जो आपको इस मौसम में एक बार तो ट्राई करनी ही चाहिए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की मशहूर मिठाइयां, जिन्हें एक बार तो जरूर ट्राई करें
Kajol diet plan favorite food How to make Pani puri
सामग्री
- एक कप सूजी
- आवश्यकतानुसार पानी
- तीन चम्मच जीरा पाउडर
- आधा चम्मच बेकिंग सोडा
- रिफाइंड तेल
- पांच हरी मिर्च
- काला नमक
- उबले चने एक कप
- इमली की चटनी स्वाद अनुसार
- धनिया पत्ता
- एक कप गेहूं का आटा
- तीन चम्मच बूंदी
- चार उबले आलू
- काली मिर्च
- हरी चटनी
विधि
- घर पर ही चौपाटी वाले भैया जैसी स्वाद से भरपूर पानी पुरी बनाने का मन कर रहा है, तो ये रेसिपी आसान और बढ़िया दोनों ही है।
- सबसे पहले आपको पूरियां तैयार करनी होगी, तो एक बड़े कटोरे में सूजी, गेहूं का आटा, बेकिंग सोडा, नमक एक साथ मिलाकर थोड़ा सख्त आटा गूंथ लीजिए। आटे के साथ सूजी डालने से पूरियां एकदम बढ़िया सी कुरकुरी बनेंगी।
- एक बार आटा अच्छे से गूंथ लेने के बाद आपको पूरियां तलने से पहले करीब आधे घंटे के लिए आटे को किसी मलमल के कपड़े से ढककर रखना होगा।
- एक बार जब आपकी पूरीयों का आटा बढ़िया से सेट हो जाए, उसके बाद आपको पुरी बेलने की तैयारी करनी होगी।
- बढ़िया सी पूरियां बनाने के लिए आपको छोटी छोटी आटे की लोइयां बनानी होगी, और फिर उन्हें पतला पतला बेल लेना होगा। आप कुकी कटर से भी छोटी छोटी पूरियां काट सकते हैं।
- एक बार पूरियां बेल लेने के बाद आपको पानी पुरी की पुरियां डीप फ्राई करनी होगी।
- आप मीडियम आंच पर एक साथ कम से कम 3-4 पूरियां तल सकते हैं। ध्यान रखें कि आपकी पूरियां ज्यादा सुनहरी न हो जाएं।
- एक बार पूरियां तल जाएं, तो उनका एक्सट्रा तेल अलग करने के लिए आप किसी टिशू पेपर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- अब बारी आती है पानी तैयार करने का, पानी पुरी का लजीज पानी बनाने के लिए आपको एक कटोरे में हरी मिर्च, हरा धनिया, पुदीना की पत्ती, मिर्च पुदीना और इमली का पेस्ट, चार कप पानी, बूंदी, काला नमक, भुना हुआ जीरा, पानी पुरी मसाला और आपकी पसंद के अन्य मसाले सबकुछ अच्छी तरह से मिला दें।
- ध्यान रखें कि पानी को एक बार हल्का धलनी से छान भी लीजिए, नहीं तो इमली और नमक का खराब स्वाद आ सकता है।
- पानी पुरी का मसाला तैयार करने के लिए आपको आलू लेकर उन्हें अच्छे से मैश कर लेना है। फिर मैश किए आलू में सारे मसाले, धनिया पत्ता, बूंदी, चना, प्याज, मटर डालकर बढ़िया फिलिंग तैयार हो जाएगी।
और बस आपकी स्वादिष्ट चौपाटी वाली पानी पुरी बनकर तैयार है। जिसे आप शाम के स्नैक्स में जमकर एन्जॉय कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
Happy Gita Jayanti 2024 Hindi Wishes Images, Quotes: गीता जयंती आज, दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश, कोट्स और गीता से सार हिंदी में
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited