Relationship Tips: रिश्तों में बढ़ गया है झगड़ा, दोबारा बॉन्डिंग बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। रिश्तों में लड़ाई झगड़े होना भी एक आम बात है। कभी कभी के लड़ाई झगड़े तकलीफ नहीं देते हैं लेकिन अगर आप बात-बात पर झगड़ने को तैयार हैं तो यह आपके बीच की बॉन्डिंग को कम करने का काम कर सकता हैं।

रिश्तों में झगड़ा कम करने के टिप्स (Source:pexels)

Relationship Tips: हर रिश्ते में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। रिश्तों में लड़ाई झगड़े होना भी एक आम बात है। कभी कभी के लड़ाई झगड़े तकलीफ नहीं देते हैं लेकिन अगर आप बात-बात पर झगड़ने को तैयार हैं तो यह आपके बीच की बॉन्डिंग को कम करने का काम कर सकता हैं। इसकी वजह से आपका रिश्ता भी टूट सकता है। ऐसे में अगर आपकी किसी बात को लेकर अपने पार्टनर से लड़ाई हो गई है तो उसे सुनें, समझें और मसले को सुलझाने की कोशिश करें। बार बार लड़ाई झगड़े करने से बचें क्योंकि एक दूसरे को ब्‍लेम करने से कोई हल नहीं निकलने वाला है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे रिलेशनशिप में दोबारा से बॉन्डिंग आ सकती है।

रिलेशनशिप में झगड़ों से इस तरह करें दूर

जवाब देने से बचेंअगर पार्टनर से किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई है और आप बहस कर रहे हैं तो इससे झगड़े कभी नहीं सुलझेंगे। ऐसे में जवाब देने की बजाय अपने पार्टनर की बातों को सुनें। पार्टनर की पूरी बात को सुनने का प्रयास करें और यह जानने की कोशिश करें कि आखिर वह किस बात को लेकर परेशान है और फिर साथ मिलकर इसका हल निकालें। इससे मसला सुलझेगा और फिर से रिश्ते में बॉन्डिंग आएगी।

भाषा सही रखेंअगर आपकी पार्टनर से लड़ाई हो गई है तो गुस्से में आकर कभी भी गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। क्योंकि ये समस्‍या को ठीक करने की बजाय बढ़ाने का काम करेगा। इसलिए लड़ाई के वक्त भी सही भाषा का इस्‍तेमाल करें और रिस्‍पेट के साथ आपस में बातचीत करें। इससे झगड़े को सुलझाने में मदद मिलेगी और जल्दी झगड़ा सुलझेगा।

ब्रेक ले लेंअगर झगड़ा बढ़ गया है और आपको लग रहा है कि आप अधिक इमोशनल हो रहे हैं या आपका पार्टनर अभी गुस्‍से में है तो ब्रेक लें और बाहर घूमने चले जाएं। ऐसा करने से आप खुद को और अपने पार्टनर दोनों को संभाल पाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End Of Feed