Relationship Tips: माता-पिता से रिश्ता रखना चाहते हैं बेहतर, तो जुबां पर कभी ना लाएं ये चार बातें
Parents - Kids Relationship Tips: एक बच्चे के जीवन में माता-पिता का रिश्ता एक बेहद ही अनमोल रिश्ता होता है। जो हमारे किसी भी तरह के व्यवहार को बड़ी ही आसानी से समझ लेते हैं लेकिन हमेशा हमारा साथ देते हैं लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखकर हम अपने रिश्ते को और भी गहरा और बेहतर बना सकते हैं।
Parents - Kids Relationship Tips: एक बच्चा अपने आस-पास कई तरह के रिश्तों से घिरा होता हैं, जैसे माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, भाई-बहन, भाई-बहन और भी ना जाने कितने रिश्ते। बात जब बच्चे को प्यार करने की आती है तो उसे उसके माता-पिता से ज्यादा प्यार भला कौन कर सकता है। एक मां-बाप की जिंदगी उनके बच्चों के आसपास ही होती है और वे इसके बदले में अपने बच्चों से सिर्फ थोड़े से प्यार और अच्छे व्यवहार की आशा करते हैं। माता-पिता केवल इतना ही चाहते हैं कि उनके बच्चे उनका सम्मान करें। लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे ही आजकल के बच्चों के व्यवहार में काफी अंतर देखने को मिल रहे हैं। आजकल के बच्चे जाने-अनजाने अपने माता-पिता को कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं, जो बातें आपको कभी भूलकर भी उन्हें नहीं बोलनी चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता आपके माता-पिता से अच्छा रहे, तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको उन्हें कभी नहीं बोलना चाहिए।
काश आप हमारे लिए ये कर पाते—
आजकल के बच्चे अपनी लाइफस्टाइल को दूसरों के साथ बहुत जल्दी तोलने लग जाते हैं जैसे उनके किसी साथी या पड़ोसी के पास सब कुछ है, पैसा भी भरपूर है बिजनेस आदि सब अच्छा है। यदि आपके पास इन सभी चीजों में से किसी भी चीज की कमी है तो कभी भी आपको इन चीजों की शिकायत करते हुए अपने माता-पिता से ये नहीं कहना चाहिए कि काश आपने हमारे लिए ये किया होता। ऐसा कहना किसी भी माता-पिता को बहुत खराब लग सकता है।
हमारे लिए आपने किया ही क्या है—
हमारे माता-पिता कई बार गलती हो जाने पर हमको डांटते हैं और उस डांटने के पीछे हमारी भलाई छिपी होती है लेकिन आजकल के बच्चे जरा सी डांट से गुस्सा होकर माता-पिता को सीधा बोल देते हैं कि आपने हमारे लिए किया ही क्या है। एक डांट के पीछे आप उनके द्वारा किए गए कितने ही कामों को भूल जाते हैं। ‘हमारे लिए आपने किया ही क्या है’ ये वाक्य आपके माता-पिता को काफी दुःख पहुंचा सकता है।
आप मुझे नहीं समझेंगे—
आजकल की युवा पीढ़ी के बच्चे अक्सर अपने माता-पिता को ये कहते हुए नजर आएंगे कि आप हमारे जमाने के नहीं हैं। आप हमें नहीं समझेंगे या आजकल की बातें आपकी समझ में नहीं आएंगी। लेकिन ये बात बोलने से पहले आपको समझना होगा कि आपके माता-पिता ने आपसे ज्यादा जीवन जिया है और आपसे ज्यादा दुनिया देखी है। इसलिए ‘आप नहीं समझेंगे’ ऐसा हमें अपने माता-पिता को कभी नहीं बोलना चाहिए।
आपकी नजर मेरे पैसे पर रहती है—
जब बच्चा बड़ा होकर अच्छी शिक्षा लेकर नौकरी या व्यापार करने लग जाता है तो अच्छी खासी कमाई होने लग जाती है। तो बहुत से लोग अपने कमाए पैसों को माता-पिता को देने की अपेक्षा खुद के ऊपर खर्च करना या अपने पास इकट्ठा करना पसंद करते हैं और यदि कभी उनके माता-पिता ये पूछ लें कि बेटा कितना कमा रहे हो या सैलरी कब मिलेगी। तो आजकल बच्चे बोल देते हैं कि ‘आपकी नजर तो मेरे पैसे पर है’- जो आपके माता-पिता को बेहद खराब लग सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
उम्र से पहले चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम कर देगा ये एंटी एजिंग फेस पैक, जवां और खूबसूरत त्वचा के लिए इस तरह करें अप्लाई
Happy Gita Jayanti 2024 Sanskrit Wishes: यदा यदा ही धर्मस्य.. गीता जयंती की सुबह इन 10 संस्कृत श्लोक, Quotes भेज अपनों को दें शुभकामना, कहें शुभ गीता जयंती
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited