Relationship Tips: माता-पिता से रिश्ता रखना चाहते हैं बेहतर, तो जुबां पर कभी ना लाएं ये चार बातें

Parents - Kids Relationship Tips: एक बच्चे के जीवन में माता-पिता का रिश्ता एक बेहद ही अनमोल रिश्ता होता है। जो हमारे किसी भी तरह के व्यवहार को बड़ी ही आसानी से समझ लेते हैं लेकिन हमेशा हमारा साथ देते हैं लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखकर हम अपने रिश्ते को और भी गहरा और बेहतर बना सकते हैं।

Parents - Kids Relationship Tips: एक बच्चा अपने आस-पास कई तरह के रिश्तों से घिरा होता हैं, जैसे माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी, भाई-बहन, भाई-बहन और भी ना जाने कितने रिश्ते। बात जब बच्चे को प्यार करने की आती है तो उसे उसके माता-पिता से ज्यादा प्यार भला कौन कर सकता है। एक मां-बाप की जिंदगी उनके बच्चों के आसपास ही होती है और वे इसके बदले में अपने बच्चों से सिर्फ थोड़े से प्यार और अच्छे व्यवहार की आशा करते हैं। माता-पिता केवल इतना ही चाहते हैं कि उनके बच्चे उनका सम्मान करें। लेकिन जैसे-जैसे समय बदल रहा है, वैसे ही आजकल के बच्चों के व्यवहार में काफी अंतर देखने को मिल रहे हैं। आजकल के बच्चे जाने-अनजाने अपने माता-पिता को कुछ ऐसी बातें बोल देते हैं, जो बातें आपको कभी भूलकर भी उन्हें नहीं बोलनी चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि आपका रिश्ता आपके माता-पिता से अच्छा रहे, तो आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको उन्हें कभी नहीं बोलना चाहिए।

काश आप हमारे लिए ये कर पाते—

आजकल के बच्चे अपनी लाइफस्टाइल को दूसरों के साथ बहुत जल्दी तोलने लग जाते हैं जैसे उनके किसी साथी या पड़ोसी के पास सब कुछ है, पैसा भी भरपूर है बिजनेस आदि सब अच्छा है। यदि आपके पास इन सभी चीजों में से किसी भी चीज की कमी है तो कभी भी आपको इन चीजों की शिकायत करते हुए अपने माता-पिता से ये नहीं कहना चाहिए कि काश आपने हमारे लिए ये किया होता। ऐसा कहना किसी भी माता-पिता को बहुत खराब लग सकता है।

हमारे लिए आपने किया ही क्या है—

हमारे माता-पिता कई बार गलती हो जाने पर हमको डांटते हैं और उस डांटने के पीछे हमारी भलाई छिपी होती है लेकिन आजकल के बच्चे जरा सी डांट से गुस्सा होकर माता-पिता को सीधा बोल देते हैं कि आपने हमारे लिए किया ही क्या है। एक डांट के पीछे आप उनके द्वारा किए गए कितने ही कामों को भूल जाते हैं। ‘हमारे लिए आपने किया ही क्या है’ ये वाक्य आपके माता-पिता को काफी दुःख पहुंचा सकता है।

End Of Feed