Relationship Tips: बेस्ट फ्रेंड से हो जाए प्यार, तो कैसे करें इजहार, प्रपोज करने से पहले जान लें ये बातें

Relationship Tips: शाहरुख खान ने कहा है, 'प्यार दोस्ती है' लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपको अपनी दोस्त से ही प्यार हो जाता है। एक दूसरे के साथ रहते रहते एक दूसरे को पसंद करने लगना आम बात है लेकिन अहम बात ये है कि अगर दोस्त से प्यार हो जाए तो इजहार कैसे करें?

Relationship Tips: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कहा है, 'प्यार दोस्ती है'। दुनिया में दोस्ती से बढ़कर कुछ है भी नहीं लेकिन अक्सर रिलेशनशिप की शुरुआत दोस्ती से ही होती है। पहले जान पहचान होती है, फिर दोस्ती और उसके बाद प्यार। कई बार ऐसा होता है कि आपको अपनी दोस्त से ही प्यार हो जाता है। एक दूसरे के साथ रहते रहते एक दूसरे को पसंद करने लगना आम बात है। इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर दोस्त से प्यार हो जाए तो इजहार कैसे करें, ये बात अहम है। आपको इजहार करने से पहले ये जान लेना चाहिए कि क्या आपकी दोस्त भी आपको उसी तरह पसंद करने लगी है जैसे आप करने लगे हैं। अगर आप ये बात नहीं जानेंगे तो दिल टूटने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं होगा। आइये जानते हैं कि दोस्त से हो जाए प्यार तो कैसे करें इजहार-

जानें उसके दिल की बात

दोस्ती में लोग एक दूसरे को गले लगाते हैं, छेड़ते हैं, मजाकिया नाम से पुकारते हैं और सोने से पहले एक दूसरे को मैसेज या कॉल भी करते हैं। किसी के इतना क्लोज होने के बाद प्यार हो जाना स्वाभाविक है लेकिन रिलेशनशिप एकतरफा नहीं होती है। अगर किसी के साथ दोस्ती में रहते हुए आपका दिल उस पर आ गया है तो ये भी जरूरी है कि उसका दिल भी आप पर आया हो। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड के दिल की बात जानें। ये पता करने की कोशिश करें कि उसके दिल में क्या चल रहा है?

इशारों में कहें बात

अगर आप ये पता नहीं लगा पा रहे हैं कि उसके दिल में आपके लिए प्यार है या नहीं, तो खुलकर प्रपोज ना करें। अगर आपने बिना दिल की बात जाने प्रपोज कर दिया तो दोस्ती भी नहीं रहेगी। इसलिए कहा जाता है कि ऐसी परिस्थिति में इशारों में अपनी बात रखें। 'तुम्हारे बिना मेरा क्या होगा','मैं दूर चला जाउंगा तो तुम्हें फर्क नहीं पड़ेगा', ऐसे वाक्यों से उसके मन को टटोलने की कोशिश करें। इन वाक्यों के जवाब से आपको अगला कदम उठाने की दिशा मिलेगी।

End Of Feed