Relationship Tips: रिश्ते को बनाने चाहते हैं मजबूत तो अपने पार्टनर से जरूर बोलें ये 5 झूठ
Tips for Healthy Relationships: अगर आप किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताने का प्लान कर रहे हैं तो आप दोनों का एक दूसरे के लिए ईमानदार होना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा ईमानदार होना भी रिश्ते को कमजोर कर सकता है।
इन झूठ से रिलेशनशिप को बनाएं मजबूत (Source:istock)
Tips for Healthy Relationships: कोई भी रिश्ता भरोसे पर टिका होता है। रिश्ते की नींव ही भरोसा होता है। एक बार भरोसा टूटा तो समझो रिश्ता भी खत्म। ये बात हम सभी लोग जानते होंगे। अगर आप किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताने का प्लान कर रहे हैं तो आप दोनों का एक दूसरे के लिए ईमानदार होना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा ईमानदार होना भी रिश्ते को कमजोर कर सकता है। लॉयल और ईमानदार होने का ये बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि आप अपने पार्टनर से हर बार सच ही कहें। कई बार एक झूठ रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना देता है। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ये बेहद जरूरी है कि आप एक दूसरे को हर्ट करने से बचें। इसके लिए अगर कभी झूठ भी बोलना पड़े तो वो झूठ झूठ नहीं कहलाता है। हालांकि यह झूठ ऐसे नहीं होना चाहिए जिनके पीछे आपकी गलतियां छिपी हों। आज हम आपको कुछ ऐसे झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सहारा लेकर आप अपने रिश्ते को पहले से ज्यादा मजबूत बना सकते हैं।
आई मिस यू...
रिलेशनशिप में हर कोई चाहता है कि वो अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराए। इसके लिए वो तमाम तरह की कोशिशें भी करता है। हर पार्टनर की चाहत होती है कि साथ न होने पर भी उसका पार्टनर हमेशा उसे मिस करे। हालांकि ये मुमकिन भी नहीं कि आप उसे हर वक्त मिस ही करें लेकिन आपके पार्टनर को ये हमेशा लगना चाहिए कि आप उन्हें मिस कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप आप एक-दूसरे से कुछ दिनों के लिए दूर जाएं तो मैसेज या फोन कॉल पर 'आई मिस यू' जरूर कहें। इससे रिश्ते में मजबूती आएगी।
यह ड्रेस तुम पर बहुत अच्छी लग रही है
रिलेशनशिप में जब आपका पार्टनर आपके लुक की तारीफ करता है तो ये अलग सा एहसास दे जाता है। ऐसे में अपने पार्टनर से हमेशा उनके लुक की तारीफ करें। ये रिश्ते को मजबूत बनाने का कारगर तरीका है। इससे आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेगी।
तुम्हारे हाथ के खाने का कोई जवाब ही नहीं!
पार्टनर को खुश करने का यह सबसे बेहतरीन तरीका माना जाता है। अगर आप उनके बनाए खाने की तारीफ करते हैं तो प्रेमी को खाना बनाने के लिए मोटिवेटशन मिलता है और साथ ही रिश्ते की कड़वाहट कम होती है।
तुमने मुझे सबसे प्यारा गिफ्ट दिया, थैंक यू
कई दफा ये देखने को मिलता है कि पार्टनर द्वारा दिया हुआ गिफ्ट पसंद नहीं आता है। ये कोई जरूरी भी नहीं है कि हर बार गिफ्ट पसंद ही आ जाए। लेकिन इस बात को आपको अपने तक ही रखना चाहिए। गिफ्ट पसंद ना भी हो तब भी आप अपने पार्टनर से कहें तुमने मुझे सबसे प्यारा गिफ्ट दिया, थैंक यू। ऐसा करके आप अपने पार्टनर को हर्ट होने से बचा सकेंगे और रिश्ते को मजबूती भी मिलेगी।
तुम कितने अच्छे से सब मैनेज करते हो
कई बार वर्क लाइफ और पर्सनल लाइफ को बैलेंस कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है। जिम्मेदारियों के बोझ तले दबा इंसान हर वक्त अपना 100% नहीं दे पाता है। ऐसे में आपका यह कहना कि 'तुम कितने अच्छे से सब मैनेज कर लेते हो' उनके मनोबल को बढ़ा सकता है। इससे आपकी आपसी बॉन्डिंग भी अच्छी हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शुरुआती शिक्षा बिहार के मुजफ्फरपुर से हुई। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद पत्रकारिता की पढ़ाई के लिए नोएडा आय...और देखें
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
Sakat Chauth 2025 Rangoli Design: कलश वाली रंगोली से सजाएं अपना आंगन, तिलकुट चौथ पर बरसेगा बप्पा का आशीर्वाद, देखें सकट चौथ स्पेशल Simple, Easy Rangoli Designs HD Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited