Relationship Tips: रिश्ते को बनाने चाहते हैं मजबूत तो अपने पार्टनर से जरूर बोलें ये 5 झूठ

Tips for Healthy Relationships: अगर आप किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताने का प्लान कर रहे हैं तो आप दोनों का एक दूसरे के लिए ईमानदार होना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा ईमानदार होना भी रिश्ते को कमजोर कर सकता है।

इन झूठ से रिलेशनशिप को बनाएं मजबूत (Source:istock)

Tips for Healthy Relationships: कोई भी रिश्ता भरोसे पर टिका होता है। रिश्ते की नींव ही भरोसा होता है। एक बार भरोसा टूटा तो समझो रिश्ता भी खत्म। ये बात हम सभी लोग जानते होंगे। अगर आप किसी के साथ पूरी जिंदगी बिताने का प्लान कर रहे हैं तो आप दोनों का एक दूसरे के लिए ईमानदार होना बेहद जरूरी है। लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा ईमानदार होना भी रिश्ते को कमजोर कर सकता है। लॉयल और ईमानदार होने का ये बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि आप अपने पार्टनर से हर बार सच ही कहें। कई बार एक झूठ रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना देता है। रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए ये बेहद जरूरी है कि आप एक दूसरे को हर्ट करने से बचें। इसके लिए अगर कभी झूठ भी बोलना पड़े तो वो झूठ झूठ नहीं कहलाता है। हालांकि यह झूठ ऐसे नहीं होना चाहिए जिनके पीछे आपकी गलतियां छिपी हों। आज हम आपको कुछ ऐसे झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सहारा लेकर आप अपने रिश्ते को पहले से ज्यादा मजबूत बना सकते हैं।

आई मिस यू...

रिलेशनशिप में हर कोई चाहता है कि वो अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराए। इसके लिए वो तमाम तरह की कोशिशें भी करता है। हर पार्टनर की चाहत होती है कि साथ न होने पर भी उसका पार्टनर हमेशा उसे मिस करे। हालांकि ये मुमकिन भी नहीं कि आप उसे हर वक्त मिस ही करें लेकिन आपके पार्टनर को ये हमेशा लगना चाहिए कि आप उन्हें मिस कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप आप एक-दूसरे से कुछ दिनों के लिए दूर जाएं तो मैसेज या फोन कॉल पर 'आई मिस यू' जरूर कहें। इससे रिश्ते में मजबूती आएगी।

यह ड्रेस तुम पर बहुत अच्छी लग रही है

रिलेशनशिप में जब आपका पार्टनर आपके लुक की तारीफ करता है तो ये अलग सा एहसास दे जाता है। ऐसे में अपने पार्टनर से हमेशा उनके लुक की तारीफ करें। ये रिश्ते को मजबूत बनाने का कारगर तरीका है। इससे आप दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ेगी।

End Of Feed