Republic day 2024 Parade Ticket And Timing: कैसे मिलता है गणतंत्र दिवस परेड का टिकट? करें ऑनलाइन बुकिंग, जानें कीमत और टाइमिंग
Republic day 2024 Parade Timing: 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर कई तरह की झाकियां निकाली जाएगी। अगर आप भी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होना चाहते हैं तो जानें कैसे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं।
Republic day 2024 Parade Timing
कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट? (How to book tickets online?)
संबंधित खबरें
गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग 10 जनवरी से शुरू हो चुकी है र 25 जनवरी तक बुकिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जगह सीमित होती है इसलिए आप टिकट जल्द से जल्द बुक कर लें।
ऑनलाइन टिकट बुक करने का प्रोसेस (Online ticket booking process)
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए आपको रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाकर टिकट बुक करना होगा।
सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाएं।
इसके बाद लॉग इन करें। अगर अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं।
इसके बाद नाम, जन्मतिथी और कॉन्टेक्ट डिटेल जैसे पर्सनल इंफॉर्मेशन भरें।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे वैरिफाई करें।
इसके बाद ऑप्शन चुनें। जिसमें एफडीआर यानी फुल ड्रेस रिहर्सल, गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग दी रिट्रीट शामिल हैं।
इसके बाद फोटो आईडी के साथ वेरिफिकेशन करवाएं।
फिर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद परेड का टिकट डाउनलोड करें।
कितनी होती है टिकट की कीमत? (How much does the ticket cost?)
परेड देखने के लिए टिकट तो तरह की होती है। आरक्षित और अनआरक्षित टिकट। आरक्षित टिकट आप आधार कार्ड, पासपोर्ट और पैन जैसी वैध सरकारी आईडी पर खरीद सकते हैं। आरक्षित टिकट की कीमत 500 रुपये प्रति व्यक्ति होती है। वहीं अनआरक्षित टिकटों की कीमत 100 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसके साथ ही वहां आपको प्रति व्यक्ति 20 रुपये वाली टिकट भी मिल जाएगी
गणतंत्र दिवस 2024 परेड की टाइमिंग (Republic Day 2024 Parade Timing)
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए आपको 26 जनवरी को सुबह 9.30 बजे से पहले यहां पहुंचाना होगा। परेड 9.30 से 10:00 बजे विजय चौक से शुरू होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई भी रोचक खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस प्लेट...और देखें
Kumar Vishwas Shayari: मुझसे फिर बात कर रही है वो, फिर से बातों में आ रहा हूं मैं..प्यार को परवान चढ़ाएंगे कुमार विश्वास के ये 31 मशहूर शेर
महंगे तेल और शैंपू नहीं रोक रहे हेयर फॉल? तो ट्राई करें ये 3 आयुर्वेदिक उपचार, बालों का झड़ना होगा बंद तो हेयरलाइन भी दिखेगी घनी
अब घर पर ही मिलेगा पार्लर जैसा निखार, इस तरह करें हाइड्रा फेशियल, 50 में 25 सी चमकेगी त्वचा
Malaiyo: बनारस की मलइयो क्यों है खास, क्या है इस मिठाई का इतिहास? कैसे जादू करती है मलाई और ओस की बूंद, जानें सबकुछ
Shaadi Ki Shopping: दुल्हन की कलाइयों में रंग जमा देंगे ये फैंसी चूड़े, दिल्ली के इन मार्केट्स से खरीदे लहंगे से लेटेस्ट, ट्रेंडी, मैचिंग Choode
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited