Republic Day 2025 Blouse Design Photo: गणतंत्र दिवस पर खूब सुंदर लगेगी ऐसी Tricolor ब्लाउज डिजाइन्स, देखें लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन नई फोटो
Republic Day 2025 Blouse Design Photo (लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन नई फोटो): गणतंत्र दिवस 2025 पर साड़ी पहन रही हैं तो तिरंगा रंग में ये वाली ब्लाउज की डिजाइन्स शानदार हो सकती हैं। देखें लेटेस्ट नारंगी, सफेद से लेकर नीले हरे रंग तक के ब्लाउज डिजाइन, ब्लाउज डिजाइन नई, ब्लाउज बैक डिजाइन फोटो।
Republic Day 2025 Latest Blouse Design Photo
Republic Day 2025 Blouse Design Photo (लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन नई फोटो): गणतंत्र दिवस पर शानदार सा इंडियन लुक फ्लॉन्ट करना है, तो साड़ी पहनना तो बनता ही है। वहींं साड़ी के साथ साथ अगर आप इस रिपब्लिक डे पर ट्राईकलर वाले ब्लाउज पहनेंगी तो लुक और खिलकर आएगा। यहां देखें गणतंत्र दिवस 2025 के लिए लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन फोटो। जिन्हें आप झटपट सिलवा लें और देश के त्योहार को खूब सज संवर कर एन्जॉय करें। ये रही ब्लाउज की शानदार लेटेस्ट ट्रेंडी डिजाइन्स, ब्लाउज बैक डिजाइन, ब्लाउज के गले की डिजाइन कैसी रखें, साड़ी ब्लाउज डिजाइन नई फोटो।
Blouse Design Photo Latest Trending Collection
Orange Color Blouse Design
नारंगी रंग का ब्लाउज आपकी गणतंत्र दिवस की साड़ी संग खूब सुंदर लगेगा। आप ऐसा अंगरखा पैटर्न का ब्लाउज तो टैसल वाला सिंपल बोट नेक ब्लाउज भी सलिवा सकती हैं। सिंपल लुक के लिए दोनों डिजाइन अच्छी हैं।
White Color Blouse Design
सफेद ब्लाउज तो गणतंत्र दिवस पर बहुत ही ज्यादा प्यारा लगेगा। ऐसी खिड़की डोरी वाली बैक डिजाइन तो फ्रंट में वी नेक पैटर्न काफी ट्रेंडी है।
Blue Color Blouse Design
नीले रंग का ब्लाउज भी आपकी रिपब्लिक डे 2025 की साड़ी के साथ खूब जमा ठमा लुक देगा। ऐसी वाली ब्लाउज की डिजाइन्स काफी सुपरहिट हैं। वी बेक और डोरी तो सिंपल क्लासी बोट नेक फुल स्लीव्स का ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Green Color Blouse Design
तिरंगा रंग के ब्लाउज की डिजाइन तलाश रही हैं तो गणतंत्र दिवस के लिए हरे रंग के ये वाले ब्लाउज डिजाइन्स आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छे हो सकते हैं। ऐसी डिजाइन्स भी काफी ट्रेंडी हैं और हर कोई मुड मुडकर आपको ही देखेगा। आप नीले रंग में स्वीटहार्ट नेक का ब्लाउज तो ऐसा टैसल डोरी वाला ब्लाउज भी सिलवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज आप इन दिनों बनारसी, जॉर्जेट, वेलवेट तो चंदेरी जैसे फेब्रिक में सिलवाएंगी तो बेस्ट लुक आएगा। जरूर ही आपको इस रिपब्लिक डे के लिए ऐसे वाले ब्लाउज स्टाइल करने ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अवनी बागरोला author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited