Republic Day Poem DeshBhakti Geet 2025: ये हैं गणतंत्र दिवस पर गुनगुनाए जाने वाले देशभक्ति गीत, यहां देखें 26 जनवरी के गाने हिंदी लिरिक्स के साथ

Republic Day Poem DeshBhakti Geet(देश भक्ति गीत लिखित में 2025), ए मेरे वतन के लोगों (Aye Mere Watan Ke Logo) देश भक्ति गीत स्कूल में गाने के लिए: गणतंत्र दिवस के लिए अगर आपको भी अपनी प्ले लिस्ट तैयार करनी है तो यहां से गाने देख सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी कॉम्पिटिशन का हिस्सा हैं तो भी यहां से देशभक्ति गीत के लिरिक्स पता कर सकते हैं।

republic day 2025 deshbhakti geet list hindi patriotic songs

republic day 2025 deshbhakti geet list hindi patriotic songs

Republic Day 2025 Deshbhakti Geet, Aye Mere Watan Ke Logo, ए मेरे वतन के लोगों, Vande Mataram, वन्दे मातरम्, kadam kadam badhya ja, कदम कदम बढ़ाये जा, Gana School mein gane ke liye geet: गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्सर स्कूल, कॉलेज तो दफ्तरों में तरह तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इनमें देशभक्ति गीत भी गाए जाते हैं। अगर आपको भी देशभक्ति गीत के लिरिक्स की तलाश है तो यहां से मदद मिलेगी। साथ ही अगर आपको अपनी रिपब्लिक डे की प्ले लिस्ट बनानी है तब भी ये आर्टिकल आपके काम की है। यहां देखें ए मेरे वतन के लोगों से लेकर वन्दे मातरम् तर के लिरिक्स, हिंदी में।

ए मेरे वतन के लोगों

ऐ मेरे वतन के लोगों

तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का

लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर

वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो

कुछ याद उन्हें भी कर लो

जो लौट के घर ना आये

जो लौट के घर ना आये

ऐ मेरे वतन के लोगों

जरा आंख में भर लो पानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बानी

तुम भूल ना जाओ उनको

इसलिए सुनो ये कहानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बानी

जब घायल हुआ हिमालय

खतरे में पड़ी आजादी

जब तक थी सांस लड़े वो

फिर अपनी लाश बिछा दी

संगीन पे धर कर माथा

सो गए अमर बलिदानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बानी

कोई सिख, कोई जाट मराठा

कोई सिख, कोई जाट मराठा

कोई गुरखा, कोई मद्रासी

कोई गुरखा, कोई मदरासी

सरहद पर मरनेवाला

सरहद पर मरनेवाला

हर वीर था भारतवासी

जो खून गिरा पर्वत पर

वो खून था हिंदुस्तानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बान

थी खून से लथ-पथ काया

फिर भी बंदूक उठाके

दस-दस को एक ने मारा

फिर गिर गए होश गंवा के

जब अंत समय आया तो

कह गए के अब मरते हैं

खुश रहना देश के

प्यारों

खुश रहना देश के

प्यारों

अब हम तो सफर करते हैं

अब हम तो सफर करते हैं

क्या लोग थे वो दीवाने

क्या लोग थे वो अभिमानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बानी

जय हिंद

जय हिंद की सेना

जय हिंद

जय हिंद की सेना

जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद

वन्दे मातरम्

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!

सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्,

शस्यश्यामलाम्, मातरम्!

वंदे मातरम्!

शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,

फुल्लकुसुमित द्रुमदल शोभिनीम्,

सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,

सुखदाम् वरदाम्, मातरम्!

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्॥

कोटि कोटि कण्ठ कल कल निनाद कराले

द्विसप्त कोटि भुजैर्धृत खरकरवाले

के बोले मा तुमी अबले

बहुबल धारिणीम् नमामि तारिणीम्

रिपुदलवारिणीम् मातरम्॥

तुमि विद्या तुमि धर्म, तुमि ह्रदि तुमि मर्म

त्वं हि प्राणाः शरीरे

बाहुते तुमि मा शक्ति,

हृदये तुमि मा भक्ति,

तोमारै प्रतिमा गडि मन्दिरे-मन्दिरे॥

त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी

कमला कमलदल विहारिणी

वाणी विद्यादायिनी, नमामि त्वाम्

नमामि कमलां अमलां अतुलाम्

सुजलां सुफलां मातरम्॥

श्यामलां सरलां सुस्मितां भूषिताम्

धरणीं भरणीं मातरम्॥

मेरे देश की धरती

मेरे देश की धरती

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..

मेरे देश की धरती

मेरे देश की धरती…

आ आ आ आ

ओ ओ ओ ओ..

बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं

जीवन का राग सुनाते हैं

गम कोसों दूर हो जाता है खुशियों के कंवल मुसकाते है

खुशियों के कंवल मुसकाते है

ओ ओ..

सुन के राहत की आवाजें

सुन के राहत की आवाजें यूं लगे कहीं शहनाई बजे

यूँ लगे कहीं शहनाई बजे आते ही मस्त बहारों के

दुल्हन की तरह हर खेत सजे

दुल्हन की तरह हर खेत सजे

मेरे देश की धरती…

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..

मेरे देश की धरती…

मेरे देश की धरती…

जब चलते हैं इस धरती पे हल

ममता अंगड़ाइयां लेती है

ममता अंगड़ाइयां लेती है

क्यों ना पूजे इस माटी को जो जीवन का सुख देती है

जो जीवन का सुख देती है

ओ ओ..

इस धरती पे जिसने जन्म लिया

इस धरती पे जिसने जन्म लिया

उसने ही पाया प्यार तेरा

उसने ही पाया प्यार तेरा

यहां अपना पराया कोइ नहीं यहां अपना पराया कोइ नहीं

है सब पे मां, उपकार तेरा – है सब पे मां, उपकार तेरा

मेरे देश की धरती…

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..

मेरे देश की धरती…

ये बाग है गौतम नानक का

खिलते हैं अमन के फूल यहां

खिलते हैं अमन के फूल यहां

गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक

ऐसे हैं चमन के फूल यहां

ऐसे हैं चमन के फूल यहां

रंग हरा हरी सिंह नलवे से

रंग लाल है लाल बहादूर से

रंग लाल है लाल बहादूर से

रंग बना बसन्ती भगत सिंह

रंग बना बसन्ती भगत सिंह

रंग अमन का वीर जवाहर से

रंग अमन का वीर जवाहर से

मेरे देश की धरती…

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती..

मेरे देश की धरती…

मेरे देश की धरती……

मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती….

दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू

तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू

हर करम अपना करेंगे

ऐ वतन तेरे लिए

दिल दिया है

जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

हर करम अपना करेंगे, तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा

तू मेरा अभिमान है

ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है

हम जिऐंगे और मरेंगे

ऐ वतन तेरे लिए

दिल दिया है

जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए

हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई,

हमवतन, हमनाम हैं

जो करे इनको जुदा मज़हब नहीं इल्ज़ाम है

हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए

दिल दिया है

जां भी देंगे ऐ वतन तेरे

तेरी गलियों में चलाकर नफ़रतों की गोलियां

लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियां

लुट रहे हैं आप वो अपने घरों को लूट कर

खेलते हैं बेखबर अपने लहू से होलियां

हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए

दिल दिया है

जां भी देंगे ऐ वतन तेरे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Srishti author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर कॉपी एडिटर कार्यरत हूं। मूल रूप से बिहार की रहने वाली हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में मेरी सबसे ज्यादा दिलचस्पी...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Lifestyle Newsletter!
संबंधित खबरें
Republic Day Rangoli Design गणतंत्र दिवस 2025 रंगोली LIVE गणतंत्र दिवस की सुबह बनाएं ऐसी सुंदर रंगोली दोगुना होगा देशभक्ति का भाव देखें भारत माता से तिरंगा झंडा तक की रंगोली डिजाइन Images

Republic Day Rangoli Design, गणतंत्र दिवस 2025 रंगोली LIVE: गणतंत्र दिवस की सुबह बनाएं ऐसी सुंदर रंगोली, दोगुना होगा देशभक्ति का भाव, देखें भारत माता से तिरंगा झंडा तक की रंगोली डिजाइन Images

Republic Day 2025 Wishes Images Hindi Quotes LIVE गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इन जोशीले देशभक्ति संदेश और शायरी से दें रिपब्लिक डे की बधाई दिखेगी भारत की ताकत भेजें कोट्स और Parade Photos

Republic Day 2025 Wishes Images, Hindi Quotes LIVE: गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! इन जोशीले देशभक्ति संदेश और शायरी से दें रिपब्लिक डे की बधाई, दिखेगी भारत की ताकत, भेजें कोट्स और Parade Photos

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2025 रिपब्लिक डे विशेज LIVE सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा 26 जनवरी पर अपनों को भेजें गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश शायरी तस्वीरें और कोट्स हिंदी में

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश 2025, रिपब्लिक डे विशेज LIVE: सारे जहां से अच्छा, हिंदोस्तां हमारा.., 26 जनवरी पर अपनों को भेजें गणतंत्र दिवस के शुभकामना संदेश, शायरी, तस्वीरें और कोट्स हिंदी में

Republic Day Deshbhakti Shayari 2025 वतन की धरती को अब छोड़ नहीं सकते हर दिल में जोश भर देंगी गणतंत्र दिवस की देशभक्ति शायरी

Republic Day Deshbhakti Shayari 2025: वतन की धरती को अब छोड़ नहीं सकते.., हर दिल में जोश भर देंगी गणतंत्र दिवस की देशभक्ति शायरी

Vande Mataram Lyrics वन्दे मातरम् के लिरिक्स और अर्थ - एक बार पढ़ लेंगे तो भारत माता के सम्मान में झुक जाएगा शीश

Vande Mataram Lyrics: वन्दे मातरम् के लिरिक्‍स और अर्थ - एक बार पढ़ लेंगे तो भारत माता के सम्‍मान में झुक जाएगा शीश

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited