Republic Day Poem DeshBhakti Geet 2025: ये हैं गणतंत्र दिवस पर गुनगुनाए जाने वाले देशभक्ति गीत, यहां देखें 26 जनवरी के गाने हिंदी लिरिक्स के साथ

Republic Day Poem DeshBhakti Geet(देश भक्ति गीत लिखित में 2025), ए मेरे वतन के लोगों (Aye Mere Watan Ke Logo) देश भक्ति गीत स्कूल में गाने के लिए: गणतंत्र दिवस के लिए अगर आपको भी अपनी प्ले लिस्ट तैयार करनी है तो यहां से गाने देख सकते हैं। साथ ही अगर आप किसी कॉम्पिटिशन का हिस्सा हैं तो भी यहां से देशभक्ति गीत के लिरिक्स पता कर सकते हैं।

republic day 2025 deshbhakti geet list hindi patriotic songs

Republic Day 2025 Deshbhakti Geet, Aye Mere Watan Ke Logo, ए मेरे वतन के लोगों, Vande Mataram, वन्दे मातरम्, kadam kadam badhya ja, कदम कदम बढ़ाये जा, Gana School mein gane ke liye geet: गणतंत्र दिवस के मौके पर अक्सर स्कूल, कॉलेज तो दफ्तरों में तरह तरह के प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है। इनमें देशभक्ति गीत भी गाए जाते हैं। अगर आपको भी देशभक्ति गीत के लिरिक्स की तलाश है तो यहां से मदद मिलेगी। साथ ही अगर आपको अपनी रिपब्लिक डे की प्ले लिस्ट बनानी है तब भी ये आर्टिकल आपके काम की है। यहां देखें ए मेरे वतन के लोगों से लेकर वन्दे मातरम् तर के लिरिक्स, हिंदी में।

ए मेरे वतन के लोगों

ऐ मेरे वतन के लोगों

तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का

लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर

वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो

कुछ याद उन्हें भी कर लो

जो लौट के घर ना आये

जो लौट के घर ना आये

ऐ मेरे वतन के लोगों

जरा आंख में भर लो पानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बानी

तुम भूल ना जाओ उनको

इसलिए सुनो ये कहानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बानी

जब घायल हुआ हिमालय

खतरे में पड़ी आजादी

जब तक थी सांस लड़े वो

फिर अपनी लाश बिछा दी

संगीन पे धर कर माथा

सो गए अमर बलिदानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बानी

कोई सिख, कोई जाट मराठा

कोई सिख, कोई जाट मराठा

कोई गुरखा, कोई मद्रासी

कोई गुरखा, कोई मदरासी

सरहद पर मरनेवाला

सरहद पर मरनेवाला

हर वीर था भारतवासी

जो खून गिरा पर्वत पर

वो खून था हिंदुस्तानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बान

थी खून से लथ-पथ काया

फिर भी बंदूक उठाके

दस-दस को एक ने मारा

फिर गिर गए होश गंवा के

जब अंत समय आया तो

कह गए के अब मरते हैं

खुश रहना देश के

प्यारों

खुश रहना देश के

प्यारों

अब हम तो सफर करते हैं

अब हम तो सफर करते हैं

क्या लोग थे वो दीवाने

क्या लोग थे वो अभिमानी

जो शहीद हुए हैं उनकी

जरा याद करो कुर्बानी

जय हिंद

जय हिंद की सेना

जय हिंद

जय हिंद की सेना

जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद

वन्दे मातरम्

वंदे मातरम्, वंदे मातरम्!

सुजलाम्, सुफलाम्, मलयज शीतलाम्,

शस्यश्यामलाम्, मातरम्!

वंदे मातरम्!

शुभ्रज्योत्सनाम् पुलकितयामिनीम्,

End Of Feed