छठी बार में सीडीएस परीक्षा की थी पास, गणतंत्र दिवस परेड में Akash मिसाइल सिस्टम का नेतृत्व करेंगी लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा
Lt Chetna Sharma in Republic Day Parade 2023: गणतंत्र दिवस 2023 की परेड में इस बार मिसाइल टुकड़ी का नेतृत्व लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा करेंगी। लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा एयर डिफेंस रेजिमेंट में तैनात हैं। उनके लिए ये किसी सपने के सच होने जैसा है। जानिए लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा के बारे में दिलचस्प बातें।

Lt Chetna Sharma
- कर्तव्य पथ पर होगी गणतंत्र दिवस 2023 की परेड
- मिसाइल टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा
- बाइक राइडर टुकड़ी डेयरडेविल्स में होंगी चेतना शर्मा
लफ्टिनेंट चेतना शर्मा मिसाइल टुकड़ी में इस बार आकाश मिसाइल प्रणाली का नेतृत्व करेंगी। ये मिसाइल सतह से हवा तक में मार कर सकती है। राजस्थान के खाटू श्याम गांव की रहने वाली लेफ्टिनेंट चेतना शर्मा इन दिनों एयर डिफेंस रेजिमेंट में तैनात हैं। ये रेजिमेंट ड्रोन और एयरक्राफ्ट के जरिए भारतीय एयर स्पेस की रक्षा करती है। गणतंत्र दिवस के परेड का नेतृत्व करने पर लेफ्टिनेंट चेतना ने कहा कि ये उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। साथ ही ये उनके लिए गर्व की बात है।
संबंधित खबरें
पांच बार मिली असफलता
लेफ्टिनेंट चेतना ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के NIT से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने सीडीएस की परीक्षा दी थी। वह पांच बार सीडीएस की परीक्षा में असफल हुई थीं। अपने छठे अटेंप्ट में उन्होंने ये परीक्षा पास की थी। बकौल चेतना शर्मा वह हर बार किसी न किसी कारण से परीक्षा पास नहीं कर पाती थी। लेकिन, उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उन्होंने कड़ी मेहनत जारी रखी और छठी बार उन्होंने परीक्षा में अपना परचम फहराया। लेफ्टिनेंट चेतना का कहना है कि वह बचपन से ही टीवी में हर साल गणतंत्र दिवस की परेड देखती थी और इसमें शामिल होने का सपना देखती थीं।
आकाश मिसाइल की बात करें तो ये मिसाइल स्वदेशी टेक्नोलॉजी से लेस है। इस मिसाइल में स्वदेशी एक्टिव रेडियो फ्रीक्वेंसी (आरएफ) सीकर भी है। ये लक्ष्य को सटीकता प्रदान करता है। ये 4500 मीटर की ऊंचाई में भी काम कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

Leg Mehndi Designs: सावन में मोरनी बनकर घूमती हैं लड़कियां, पैरों में लगाती हैं ऐसी सुंदर-सुंदर मेहंदी, देखें Foot Mehndi Design Photo

Evening Snacks Dabeli Recipe: चटपटी चटनी के साथ ऐसे बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दाबेली, नोट करें दाबेली रेसिपी इन हिंदी

पेट हर वक्त रहता है गड़बड़, तो आज से शुरू कर दें मलासन वॉक, हमेशा फिट एंट फाइन रहेगा Stomach

कोहनी का कालापन कुछ ही दिनों में होगा दूर, आज ही अपनाकर देखें ये घरेलू नुस्खे

टीनएज बच्चों के चेहरे पर हो रहे खूब पिंपल्स? तो रोजाना करें ये 5 आसान काम, बेदाग हो जाएगी स्किन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited