Retirement Wishes in Hindi: इन बेहतरीन शब्‍दों से दें रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, नई पारी के लिए देखें हैपी रिटायरमेंट विशेज हिंदी में

Retirement Wishes in Hindi (र‍िटायरमेंट की शुभकामनाएं इन हिंदी): रि‍टायरमेंट का पल खुशी के साथ-साथ गम का होता है जहां आपको समा बांधने का मौका मि‍लता है। कुछ ऐसी शानदार Retirement Wishes हैं ज‍िनसे आप सीनियर्स की रिटायरमेंट पार्टी में उनका दिल जीत सकते हैं। चलिए देखते हैं र‍िटायरमेंट की व‍िशेज हिेंदी में, रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं संदेश, रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी।

Retirement Wishes in Hindi, Retirement Quotes in Hindi

Retirement Wishes in Hindi

Retirement Wishes in Hindi (र‍िटायरमेंट की शुभकामनाएं इन हिंदी): र‍िटायरमेंट का पल एक ऐसा पल होता है जब व्‍यक्‍त‍ि अपने जीवन का एक अनमोल समय क‍िसी संस्‍थान को दे चुका होता है। किसी काम से रिटायर होने पर जहां एक तरफ खुशी ये होती है कि अब सुबह जल्दी उठकर काम पर जाना नहीं पड़ेगा तो दूसरी ओर एक गम ये भी होता है क‍ि हम अब उन लोगों से नहीं म‍िल सकेंगे ज‍िनके साथ हमारे जीवन का एक खास पल बीता। र‍िटायरमेंट हंसी-मजाक और भावनाओं के इस मौके पर आप सि‍र्फ 'बधाई हो' कहने की जगह इन अनोखी और मजेदार Retirement Wishes से सभी के चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं, जो हंसाने के साथ-साथ आंखे नम भी कर सकती हैं। तो ये रही र‍िटायरमेंट की व‍िशेज हिंदी में, रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं संदेश और रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी।

Happy Retirement Wishes, Messages in Hindi

1. रिटायरमेंट का ये पल है खास,

आगे है आपके सपनों का आकाश।

बीते पल रहेंगे हमेशा पास,

नए सफर में मिले आपको उल्लास।

2. जीवन के इस नए पड़ाव पर,

हर दिन हो खुशियों का त्यौहार।

आपके अनुभवों से दुनिया सजे,

आपकी मुस्कान से आए बहार।

3. वक्‍त है अपनी रफ्तार को धीमा करने का,

जीवन के हर एक नए रंग को जीने का।

जो सपने रह गए थे कहीं अधूरे,

अब उन्हें पूरा करने का है सुनहरा मौका।

4. जिन सपनों को देखा था कभी अधूरा,

अब उन्हें पूरा करने का मिला है मौका।

रिटायरमेंट की ये सुबह है नई,

आने वाले कल की उड़ान है भरी।

5. आपको आराम, खुशी और उन सभी चीजों से भरी र‍िटायरमेंट की शुभकामनाएं, जिनसे आप प्यार करते हैं।

6. अब आपको सोमवार की उदासी या अलार्म घड़ी की चिंता नहीं रहेगी! रिटायरमेंट तक पहुंचने की आपको बधाई।

7. जीवन से संन्यास मत लीजिए, सक्रिय रहिए और इसका आनंद लीजिए! – कैथरीन पल्सिफर

8. यह अंत नहीं है। यह अंत की शुरुआत भी नहीं है। यह शुरुआत का अंत है। - विंस्टन चर्चिल

9. रिटायरमेंट की इस नई राह पर, हर दिन को नई आशाओं से भरिए, रंगीन उमंगों से जिंदगी जीते रहिए।

10. हर दिन को जिएं कुछ नया, खुशियां हो अब दिन और रात, हमारी ओर से आपको शुभकामनाओं की सौगात।

11. हमारी टीम के लिए आपके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद। हम वास्तव में आपकी कमी महसूस करेंगे लेकिन हम आपकी जीवन-यात्रा के लिए बेहद खुश हैं। शुभकामनाएं!

12. जिंदगी की नई सुबह अब हुई है शुरू, रिटायरमेंट के इस पल को दिल से जी लो तुम।

13. काम का सफर खत्म, अब आराम की बारी, जि‍न्दगी को जियो जैसे हो नए सपनों की सवारी।

14. करियर की किताब का आखिरी पन्ना हुआ पूरा, अब नए सपनों की उड़ान भर कर लो उनको पूरा।

15. मेहनत की कहानी अब बनी सुनहरी याद, रिटायरमेंट के बाद जीवन की करें नई शुरुआत।

इन र‍िटायरमेंट विशेज को र‍िटायरमेंट पार्टी के अनोखे पल में पेश क‍िज‍िए और उन लोगों पर अपने शब्दों का जादू बिखेरिए ज‍िनके काम और हौसले ने आपको जीवन में बेहतर करने प्रेरणा दी और इस बात का एहसास दि‍लाइए क‍ि उनका र‍िटायरमेंट जीवन के एक नए पड़ाव की ओर इशारा कर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited