Retirement Wishes in Hindi: इन बेहतरीन शब्‍दों से दें रिटायरमेंट की शुभकामनाएं, नई पारी के लिए देखें हैपी रिटायरमेंट विशेज हिंदी में

Retirement Wishes in Hindi (र‍िटायरमेंट की शुभकामनाएं इन हिंदी): रि‍टायरमेंट का पल खुशी के साथ-साथ गम का होता है जहां आपको समा बांधने का मौका मि‍लता है। कुछ ऐसी शानदार Retirement Wishes हैं ज‍िनसे आप सीनियर्स की रिटायरमेंट पार्टी में उनका दिल जीत सकते हैं। चलिए देखते हैं र‍िटायरमेंट की व‍िशेज हिेंदी में, रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं संदेश, रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी।

Retirement Wishes in Hindi

Retirement Wishes in Hindi (र‍िटायरमेंट की शुभकामनाएं इन हिंदी): र‍िटायरमेंट का पल एक ऐसा पल होता है जब व्‍यक्‍त‍ि अपने जीवन का एक अनमोल समय क‍िसी संस्‍थान को दे चुका होता है। किसी काम से रिटायर होने पर जहां एक तरफ खुशी ये होती है कि अब सुबह जल्दी उठकर काम पर जाना नहीं पड़ेगा तो दूसरी ओर एक गम ये भी होता है क‍ि हम अब उन लोगों से नहीं म‍िल सकेंगे ज‍िनके साथ हमारे जीवन का एक खास पल बीता। र‍िटायरमेंट हंसी-मजाक और भावनाओं के इस मौके पर आप सि‍र्फ 'बधाई हो' कहने की जगह इन अनोखी और मजेदार Retirement Wishes से सभी के चेहरों पर मुस्कान ला सकते हैं, जो हंसाने के साथ-साथ आंखे नम भी कर सकती हैं। तो ये रही र‍िटायरमेंट की व‍िशेज हिंदी में, रिटायरमेंट पर शुभकामनाएं संदेश और रिटायरमेंट शायरी इन हिंदी।

Happy Retirement Wishes, Messages in Hindi

1. रिटायरमेंट का ये पल है खास,

आगे है आपके सपनों का आकाश।

बीते पल रहेंगे हमेशा पास,

नए सफर में मिले आपको उल्लास।

2. जीवन के इस नए पड़ाव पर,

हर दिन हो खुशियों का त्यौहार।

आपके अनुभवों से दुनिया सजे,

आपकी मुस्कान से आए बहार।

3. वक्‍त है अपनी रफ्तार को धीमा करने का,

जीवन के हर एक नए रंग को जीने का।

End Of Feed