Rice Face Packs: गोरी और निखरी रंगत की है ख्वाहिश, चावल का फेस पैक दिखाएगा कमाल, जानें तैयार करने का तरीका

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे और हमेशा चमकदार बनी रहे। इसके लिए लड़कियां तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं।

चावल का फेस पैक

Rice Face Packs: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन ग्लो करे और हमेशा चमकदार बनी रहे। इसके लिए लड़कियां तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाले केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से पिंपल और दाग धब्बे जैसी समस्याएं होने लगती है। वहीं कई बार खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी डाइट की वजह से चेहेर का नूर छिन जाता है। ऐसे में आप चावल फेस पैक का इस्तेमाल कर स्किन को ग्लोइंग और पहले की तरह गोरी बना सकेंगी। यहां जानिए फेस पैक बनाने का सही तरीका।

ऐसे तैयार करें चावल का फेस पैक

चावल, शहद और नींबू फेस पैक

गोरी और निखरी त्वचा पाने के लिए आप चावल,शहद और नींबू से बने इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक को तैयार करने के लिए चावल को पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। इस फेस पैक को अब चेहरे पर अप्लाई करें। 20 मिनट के लिए इस फेस पैक को चेहरे पर लगा रहने दें। जब ये फेस पैक सूख जाए तो इसे नॉर्मल पानी से धो लें। इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम एक बार जरूर करें।

चावल और दही का फेस पैक

End Of Feed