Summer Care Tips: धूप से गायब हो रहा चेहरे का ग्लो? भुनी हुई हल्दी का करें इस्तेमाल, फटाफट दूर होगी टैनिंग

Summer Care Tips, Roasted Turmeric Scrub: (हल्दी से सन टैनिंग कैसे हटाएं) हल्‍दी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमारे स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर गर्मी में भाग दौड़ की वजह से आपके चेहरे का ग्लो खत्म होता जा रहा है तो आप हल्दी को भूनकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सन टैनिंग को हटाने में मदद करता है।

Roasted Turmeric Sun Tan Removal Scrub In Summer

Summer Care Tips, Turmeric Sun Tanning Face Scrub: गर्मी के मौसम में रोजाना बाहर आने जाने से चेहरे और बॉडी पर सन टैनिंग (Sun Tanning) हो जाती है। बॉडी और चेहरे की त्‍वचा काफी अनईवन दिखने लगती है। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं सन टैनिंग की समस्‍या को दूर करने के घरेलू नुस्खे। यह कैमिकल फ्री होने के साथ-साथ चेहरे के लिए काफी फायदेमंद भी है। इसके लिए हमने यहां रोस्टेड हल्दी (Haldi for tanning) की मदद से स्क्रब तैयार किया है, जिसे आप भी अपने घर पर आसानी से बना सकते हैं। दरअसल, हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को हील करने में मदद करते हैं। तो आइए जानते हैं सन टैनिंग को हल्दी की मदद से कैसे दूर कर सकते हैं।

हल्दी से बनाएं टैन रिमूवल स्क्रब, Turmeric Scrub For Tan Removal:सामग्री

हल्दी पाउडर 4 चम्मच

कच्चा दूध 6 चम्मच

शहद 4 चम्मच

How To Make turmeric Sun Tan Removal Scrub:

हल्दी से स्क्रब तैयार करने के लिए सबसे पहले एक पैन लें को गैस पर चढ़ाएं और इसमें हल्‍दी के पाउडर को डालें।

इसके बाद धीमी आंच पर इसे 5 मिनट तक चलाते रहें।

End Of Feed