Romantic love shayari for GF and Wife: इन रोमांटिक मैसेज से करें प्यार का इजहार, बन जाएगी बिगड़ी बात, शेयर करें ये मैसेज

Romantic love shayari for GF and Wife: अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड और वाइफ को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो ये रोमांटिक मैसेज, कोट्स, शायरी, फोटोज शेयर कर सकते हैं।

Romantic love shayari for GF and Wife

Romantic love shayari for GF and Wife: पति-पत्नी और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता दुनिया के सबसे खास और खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। गर्लफ्रेंड और वाइफ को इंप्रेस करने के लिए गिफ्ट से लेकर कई तरह के सरप्राइज प्लान किए जाते हैं। कई बार डिनर डेट के जरिए पार्टनर को स्पेशल फील कराने की कोशिश की जाती हैं। लेकिन जब वाइफ और गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती हैं तो उन्हें मनाना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में आप प्यार भरे रोमांटिक मैसेज के जरिए उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। आज हम आपके लिए कुछ रोमांटिक, प्यार भरे मैसेज, शायरी कोट्स लेकर आए हैं जिसे आप अपने पार्टनर के साथ शेयर कर स्पेशल फील करा सकते हैं।

Romantic Love Shayari Quotes for Girlfriend and Wife in Hindi

1. कितना प्यार करते हैं तुमसे

हमे कहना नहीं आता,

बस इतना जानते हैं तुम्हारे बिना

रहना नहीं आता।

2. मैं बेचैन सा लगता हूं

वो राहत जैसी लगती है

मैं खो जाता हूं ख्वाबों में

और वो भीतर मेरे जगती है !

Love You Partner !

3. ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश

End Of Feed