Husband wife love shayari 2022: इन शायरियों से लव लाइफ को बनाएं रोमांटिक, हमसफर के होठों पर ला देगी मुस्कान

Romantic Shayari for Husband and wife: पति और पत्नी का रिश्ता दोस्ती और प्यार का होता है। उम्रभर के इस रिश्ते में रूठना और मनाना दोनों ही होता है। ऐसे में आप कुछ रोमांटिक शायरियों के जरिए अपने पार्टनर को डेडिकेट कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ प्यार भरी कुछ शायरियां।

Husband and wife Shayari

Husband wife love shayari:पति पत्नी का रिश्ता सबसे प्यारा होता है और इसमें भरपूर प्यार होता है। पति और पत्नी शादी में सात फेरे लेते हुए एक दूसरे का अच्छे और बुरे दोनों वक्त में एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। हालांकि, समय के साथ-साथ इस रिश्ते में प्यार थोड़ा कम हो जाता है। ऐसे में अपने रिश्ते को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए ,अपने हमसफर को सुनाए यह प्यार भरी शायरी , आ जायेगी उनके चेहरे पर भी मुस्कान।

पति और पत्नी के रिश्तों में प्यार और तकरार होना एक आम बात है। वहीं, रूठने और मनाने का दौर भी चलता है। ऐसे में कुछ शायरियों के जरिए वाइफ अपने पति और पति अपनी पत्नी की तारीफ कर सकते हैं। यहां पर देखें कुछ शायरियां, जो पति और पत्नी एक दूसरे को डेडिकेट कर सकते हैं।

Husband and Wife love Shayari in Hindi

आपकी वफा हमेशा मुझपर उधार रहेगी

End Of Feed