साबुन-क्रीम नहीं चेहरे पर लगाएं इस फूल का पानी, चांद से भी ज्यादा चमकेगा आपका मुखड़ा
Rosewater benefits (गुलाब जल के फायदे): साफ बेदाग त्वचा के लिए गुलाब जल बहुत ही रामबाण माना जाता है। खासतौर से तब जब आप नेचुरल गुलाब जल में ग्लिसरिन भी मिला दें। यहां देखें गुलाब जल लगाने के फायदे, गुलाब जल कैसे बनता है, गुलाब जल लगाने का तरीका क्या है।
Rosewater benefits for face gulab jal glycerine spray ke fayde
Rosewater benefits (गुलाब जल के फायदे): साफ, सुंदर और बेदाग त्वचा किसे पसंद नहीं होती है? हालांकि खराब लाइफस्टाइल, खान पान की गंदी आदतें और प्रदूषण आदि जैसे कारक त्वचा पर दाग धब्बे तो रुखापन ला ही देते हैं। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे खिली खिली बेदाग त्वचा चाहते हैं, तो फिर गुलाब जल आपके बहुत काम का हो सकता है। त्वचा पर निखार लाने के लिए कोई साबुन-क्रीम ऐसा नहीं है, जो गुलाब जल को टक्कर दे सके। मुलायम और दमकती त्वचा के लिए आपको गुलाब जल में खास ग्लिसरिन मिलाकर भी लगाना चाहिए। यहां देखें हिंदी में गुलाब जल लगाने के फायदे और गुलाब जल कैसे बनता है।
गुलाब जल के फायदे, Rosewater Spray Benefits in Hindi
हाइड्रेशन
त्वचा पर नियमित रूप से गुलाब जल लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और मॉइश्चराइज भी। सर्दियों के मौसम में तो त्वचा को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है, ऐसे में आप गुलाब जल के स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन का pH
त्वचा के पीएच को मेन्टेन करके रखने में भी गुलाब जल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक आपकी स्किन के लिए बहुत ही चमत्कारी होते हैं।
सूजन में अच्छा
अगर आपको किसी वजह से त्वचा पर खुजली या सूजन आदि की शिकायत है। तो ऐसे में गुलाब जल फायदेमंद हो सकता है, गुलाब जल लगाने से स्किन शांत होती है।
एंटी एजिंग
गुलाब के पोषक तत्व एंटी एजिंग स्प्रे या टोनर के रूप में भी बेहतरीन काम करते हैं। जिसे अगर आप रोज एक समय नियमित रूप से लगाएं, तो आपकी त्वचा से उम्र का कोई पता नहीं लगा पाएगा।
एक्ने से राहत
एक्ने तो कील मुहांसों से राहत पाने के लिए भी रोजवॉटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
साथ ही साथ गुलाब जल आपके चेहरे के लिए नेचुरल ब्लश और टोनर के रूप में काम कर सकता है। जो किसी भी केमिकल वाले मेकअप प्रोडक्ट से बहुत अच्छा है। गुलाब जल को आप फेस मिस्ट के जैसे भी यूज कर सकते हैं। घर पर गुलाब जल और ग्लिसरिन का स्प्रे बनाने के लिए आपको केवल गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को पानी में मिलाकर उबाल लेना है और उसमें ही थोड़ा ग्लिसरिन मिला देना है। इस पानी को अच्छे से ठंडा कर लें और छानकर स्प्रे बॉटल से यूज करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN लाइफस्टाइल डेस्क author
अगर आप फैशनिस्टा हैं और फैशन की दुनिया के बेताज बादशाह बनना चाहते हैं या फिर लाइफस्टाइल से जुड़ी कोई...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited