साबुन-क्रीम नहीं चेहरे पर लगाएं इस फूल का पानी, चांद से भी ज्यादा चमकेगा आपका मुखड़ा

Rosewater benefits (गुलाब जल के फायदे): साफ बेदाग त्वचा के लिए गुलाब जल बहुत ही रामबाण माना जाता है। खासतौर से तब जब आप नेचुरल गुलाब जल में ग्लिसरिन भी मिला दें। यहां देखें गुलाब जल लगाने के फायदे, गुलाब जल कैसे बनता है, गुलाब जल लगाने का तरीका क्या है।

Rosewater benefits for face gulab jal glycerine spray ke fayde

Rosewater benefits (गुलाब जल के फायदे): साफ, सुंदर और बेदाग त्वचा किसे पसंद नहीं होती है? हालांकि खराब लाइफस्टाइल, खान पान की गंदी आदतें और प्रदूषण आदि जैसे कारक त्वचा पर दाग धब्बे तो रुखापन ला ही देते हैं। ऐसे में अगर आप भी घर बैठे खिली खिली बेदाग त्वचा चाहते हैं, तो फिर गुलाब जल आपके बहुत काम का हो सकता है। त्वचा पर निखार लाने के लिए कोई साबुन-क्रीम ऐसा नहीं है, जो गुलाब जल को टक्कर दे सके। मुलायम और दमकती त्वचा के लिए आपको गुलाब जल में खास ग्लिसरिन मिलाकर भी लगाना चाहिए। यहां देखें हिंदी में गुलाब जल लगाने के फायदे और गुलाब जल कैसे बनता है।

गुलाब जल के फायदे, Rosewater Spray Benefits in Hindi

हाइड्रेशन

त्वचा पर नियमित रूप से गुलाब जल लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और मॉइश्चराइज भी। सर्दियों के मौसम में तो त्वचा को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है, ऐसे में आप गुलाब जल के स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्किन का pH

त्वचा के पीएच को मेन्टेन करके रखने में भी गुलाब जल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषक आपकी स्किन के लिए बहुत ही चमत्कारी होते हैं।

End Of Feed