15 साल से बेहतरीन स्‍वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका

खाने में जायका लाना हो तो इसके लिए असली और शुद्ध मसालों का प्रयोग जरूरी है। आपके हाथ के बनाए खाने में स्‍वाद को और बढ़ाने के लिए RPure मसाले डालें। इस ब्रैंड में आपको मसालों की एक बड़ी वैराइटी मिलती है जिससे आप सिंपल आलू की सब्‍जी से लेकर शाही पनीर का जायका और शानदार कर सकते हैं।

r pure masale

Rpure Spices

Rpure Spices: हर भारतीय रसोई में खाना बड़े प्‍यार और सम्‍मान के साथ बनता है। इसी भाव को आगे बढ़ाया है आरप्‍योर मसालों ने जो अपनी गुणवत्‍ता और शुद्धता के लिए जाने जाते हैं। स्वाद की ये कहानी 15 साल से चल रही है और इतने कम समय में भारत के हर कोने की किचन की चहेती बन गई है।

RPure ने अपने कस्‍टमर्स की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक प्लांट लगाए हैं। खरीदारों के खाने में बेहतरीन स्‍वाद के लिए कंपनी हमेशा प्रयासरत रहती है और एक समान स्वाद और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सीधे उत्पादन केंद्रों से कच्चा माल खरीदती है। कच्चे माल की जांच विशेष मशीनों की मदद से की जाती है। इसके बाद विभिन्न चरणों में बहुत ही सावधानी के साथ इन मसालों की पिसाई होती है। इस प्रक्रिया के लिए पूरी तरह स्वचालित मशीनें लगाई गई हैं। आरप्योर मसालों में शुद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और इनको तैयार व पैक करने के दौरान छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है - जैसे मिर्च को पीसने से पहले उसके डंठल हटा दिए जाते हैं।

फिर इसे से गुजरते हुए सावधानीपूर्वक तैयार उत्पाद में मिलाया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से स्वचालित मशीनें लगाई गई हैं। आरप्योर शुद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और छोटी से छोटी बात का भी ध्यान रखता है जैसे मिर्च को पीसने से पहले उसके डंठल हटा दिए जाते हैं।

Rpure के पास मसालों की एक बड़ी रेंज उपलब्‍ध है। हल्दी, मिर्ची, धनिया और जीरा पाउडर जैसे बेसिक मसालों के अलावा इसमें चाट मसाला, चना मसाला, किचन किंग, सांबर मसाला, पाव भाजी मसाला, कश्मीरी मिर्च आदि जैसे मिक्स और फैंसी मसालों की भी बड़ी रेंज मौजूद है।

आपकी पसंद को ध्‍यान में रखत हुए Rpure कंपनी के पास पास्ता और सेवई की भी पूरी रेंज है। कंपनी अब सॉस के सेक्‍टर में भी उतर चुकी है और आप इस ब्रैंड से की टेस्‍टी टोमैटो सॉस, चिली सॉस आद‍ि ले सकते हैं।

अपने इन प्रयासों के जरिए Rpure अपनी टैगलाइन - सबका राजा आरप्योर मसाला- की कसौटी पर खरा उतर रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited