15 साल से बेहतरीन स्‍वाद की मिसाल हैं RPure मसाले, खाने में भरता है शुद्धता भरा जायका

खाने में जायका लाना हो तो इसके लिए असली और शुद्ध मसालों का प्रयोग जरूरी है। आपके हाथ के बनाए खाने में स्‍वाद को और बढ़ाने के लिए RPure मसाले डालें। इस ब्रैंड में आपको मसालों की एक बड़ी वैराइटी मिलती है जिससे आप सिंपल आलू की सब्‍जी से लेकर शाही पनीर का जायका और शानदार कर सकते हैं।

Rpure Spices

Rpure Spices: हर भारतीय रसोई में खाना बड़े प्‍यार और सम्‍मान के साथ बनता है। इसी भाव को आगे बढ़ाया है आरप्‍योर मसालों ने जो अपनी गुणवत्‍ता और शुद्धता के लिए जाने जाते हैं। स्वाद की ये कहानी 15 साल से चल रही है और इतने कम समय में भारत के हर कोने की किचन की चहेती बन गई है।

RPure ने अपने कस्‍टमर्स की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक प्लांट लगाए हैं। खरीदारों के खाने में बेहतरीन स्‍वाद के लिए कंपनी हमेशा प्रयासरत रहती है और एक समान स्वाद और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सीधे उत्पादन केंद्रों से कच्चा माल खरीदती है। कच्चे माल की जांच विशेष मशीनों की मदद से की जाती है। इसके बाद विभिन्न चरणों में बहुत ही सावधानी के साथ इन मसालों की पिसाई होती है। इस प्रक्रिया के लिए पूरी तरह स्वचालित मशीनें लगाई गई हैं। आरप्योर मसालों में शुद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और इनको तैयार व पैक करने के दौरान छोटी से छोटी बातों का ध्यान रखा जाता है - जैसे मिर्च को पीसने से पहले उसके डंठल हटा दिए जाते हैं।

फिर इसे से गुजरते हुए सावधानीपूर्वक तैयार उत्पाद में मिलाया जाता है। इस प्रक्रिया के लिए पूरी तरह से स्वचालित मशीनें लगाई गई हैं। आरप्योर शुद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और छोटी से छोटी बात का भी ध्यान रखता है जैसे मिर्च को पीसने से पहले उसके डंठल हटा दिए जाते हैं।

End Of Feed