Sabudana kheer recipe: जन्माष्टमी के व्रत में खूब चाव से खाएं मीठी-मीठी साबूदाना खीर, नोट करें बढ़िया रेसिपी

Sabudana kheer recipe (साबूदाना खीर कैसे बनाएं): तीज-त्योहार पर व्रत रख रहे हैं, और व्रत में कुछ बेहतरीन खाने के मन है। तो झटपट साबूदाना की खीर तैयार कर एन्जॉय कर सकते हैं। साबूदाना खीर के फायदे भी है और ये पेट के लिए बहुत ही हल्की होती है। यहां देखें झटपट आधे घंटे में तैयार होने वाली साबूदाना खीर की रेसिपी।

Sabudana kheer kaise banaye in hindi Janmashtami ka vrat kheer for fast recipe

Janmashtami vrat special sabudana kheer recipe: जन्माष्टमी के त्योहार पर व्रत रख रहे हैं और कुछ बढ़िया सा मीठा खाने का मन है। तो चावल सेवई की खीर छोड़ नई रेसिपी वाली साबूदाना की खीर चख ली जाए। बनाने में आसान और खूब फायदों वाली साबूदाना की खीर बेशक हर किसी को पसंद आएगी। जन्माष्टमी व्रत के लिए आप मात्र 30 मिनट इस रेसिपी को फॉलों कर करीब 8 लोगों के लिए बिना झंझट वाली खीर तैयार कर सकते हैं। हिंदी में देखें साबूदाना खीर की बेहतरीन रेसिपी -

Sabudana kheer recipe in Hindiसामग्री

  • एक कप साबूदाना
  • एक लीटर दूध
  • एक और आधा कप शक्कर
  • चार इलायची
  • केसर
  • ड्राई फ्रुट्स
End Of Feed