Sabudana Khichdi For Navratri: नवरात्र व्रत में ऐसे बनाएं चटपटी साबुदाने की खिचड़ी, यहां देखें एकदम खिली-खिली और बिना चिपचिपी वाली रेसिपी

Sabudana Khichdi For Navratri: नवरात्र के दिन नजदीक हैं। ऐसे में हर कोई माता के आने की तैयारी कर रहा है। कई सारे लोग नवरात्र में 9 दिनों का उपवास रखते हैं। ऐसे में उनके लिए हम खास साबुदाने की खिचड़ी की रेसिपी लेकर आए हैं, जो व्रत में भी उनकी सेहत और स्वाद का पूरा ध्यान रखने वाला है।

how to make sabudana khichdi for navratri fast
Sabudana Khichdi For Navratri: इस साल 3 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। माता के आने की खुशी में पूरा देश झूम रहा है। हर घर में खूब तैयारियां चल रही हैं। साफ-सफाई से लेकर 9 दिन की पूजा, आरती और व्रत के इंतजाम किए जा रहे हैं। यूं तो 9 दिन का व्रत आसान नहीं होता, लेकिन माता के कई सारे भक्त ऐसे हैं जो खुशी खुशी इस कठीन व्रत को भी निभा लेते हैं। अब निर्जला व्रत हर किसी के लिए संभव नहीं है तो ऐसे में 9 दिन फलाहार वाले व्रत किए जाते हैं। फलाहार व्रत में साबुदाने का खास महत्व होता है। व्रत के दौरान साबुदाने की तरह तरह की रेसिपी बनाई जाती है। इसमें सबसे स्पेशल साबुदाने की खिचड़ी है। आज हम आपको साबुदाने की खिचड़ी की ही आसान रेसिपी बता रहे हैं। इस रेसिपी को ट्राई करके आप बिना चिपचिपी वाली और खिली-खिली साबुदाना खिचड़ी खा सकती हैं।

How To Make Non Sticky Sabudana Khichdi At Home For Navratri Fast-

साबुदाना खिचड़ी बनाने की सामग्री-

साबूदाना - 1 कप
मूंगफली दाने - 1/2 कप
End Of Feed