Sahir Ludhianvi Best Shayari: 'वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन..', सीधे दिल में उतरते हैं साहिर लुधियानवी के ये 13 चुनिंदा शेर

Sahir Ludhianvi Shayari in Hindi: लुधियाना से होते हुए लाहौर और फिर मुंबई से साहिर (Sahir Ludhianvi Biography) का गहरा नाता रहा। 25 अक्टूबर, 1980 को दिल का दौरा पड़ने से साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi Life) का निधन हो गया। हालांकि उनके निधन के करीब 5 दशक बाद भी उनके शेर (Sahir Ludhianvi Hindi Shayari) खूब सुने और सुनाए जाते हैं।

Sahir Ludhianvi.

साहिर लुधानवी के बेहतरीन नगमें

Best of Sahir Ludhianvi Poetry: फनकारी की दुनिया में साहिर लुधियानवी एक मशहूर नाम रहे हैं। इस बेमिसाल गीतकार और शायर(Sahir Ludhiyanvi Shayari) के गीत आज भी बड़ी शिद्दत ने गाये-गुनगुनाए जाते हैं। साहिर ने ना सिर्फ मुशायरों और पत्रिकाओं के लिए बल्कि हिंदी फिल्मों के लिए भी एक से बढ़कर एक कई कालजयी गीत (Sahir Ludhianvi Songs) लिखे। उन्होंने 'बाजी', 'प्यासा', 'फिर सुबह होगी', 'कभी कभी' जैसी हिट फिल्मों के लिये गीत (Sahir Ludhianvi Bollywood Songs) लिखे। 8 मार्च 1921 को लुधियाना में जन्मे साहिर लुधियानवी मसऊदी का असली नाम अब्दुल हयी और तखल्लुस साहिर है। लुधियाना से होते हुए लाहौर और फिर मुंबई से साहिर (Sahir Ludhianvi Biography) का गहरा नाता रहा। 25 अक्टूबर, 1980 को दिल का दौरा पड़ने से साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi Life) का निधन हो गया। हालांकि उनके निधन के करीब 5 दशक बाद भी उनके शेर (Sahir Ludhianvi Hindi Shayari) खूब सुने और सुनाए जाते हैं।
साहिर लुधियानवी की नज्मों में कोई तो जादू है जो वह आज भी इतने पॉपुलर हैं। आइए डालते हैं साहिर की कलम से निकले उनके 13 चुनिंदा शेरों पर एक नजर:

Sahir Ludhianvi Best Shayari In Hindi | साहिर लुधियानवी के हिंदी शेर

1. वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन
उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा
2. हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
3. तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ

Urdu Poetry: Sahir Ludhianvi Shayari

4. देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से
5. हज़ार बर्क़ गिरे लाख आँधियाँ उट्ठें
वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं
6. ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहाँ
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया

Best Hindi Shayari

7. ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम
8. कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया
9. तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम

Sahir Ludhianvi Hindi Shayari

10. कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सब को अपनी ही किसी बात पे रोना आया
11. अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी
12. आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं

Best of Sahir Ludhianvi Songs

13. मैं ज़िंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फ़िक्र को धुएँ में उड़ाता चला गया
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लाइफस्टाइल (lifestyle News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Suneet Singh author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited