Sahir Ludhianvi Best Shayari: 'वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना ना हो मुमकिन..', सीधे दिल में उतरते हैं साहिर लुधियानवी के ये 13 चुनिंदा शेर

Sahir Ludhianvi Shayari in Hindi: लुधियाना से होते हुए लाहौर और फिर मुंबई से साहिर (Sahir Ludhianvi Biography) का गहरा नाता रहा। 25 अक्टूबर, 1980 को दिल का दौरा पड़ने से साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi Life) का निधन हो गया। हालांकि उनके निधन के करीब 5 दशक बाद भी उनके शेर (Sahir Ludhianvi Hindi Shayari) खूब सुने और सुनाए जाते हैं।

साहिर लुधानवी के बेहतरीन नगमें

Best of Sahir Ludhianvi Poetry: फनकारी की दुनिया में साहिर लुधियानवी एक मशहूर नाम रहे हैं। इस बेमिसाल गीतकार और शायर(Sahir Ludhiyanvi Shayari) के गीत आज भी बड़ी शिद्दत ने गाये-गुनगुनाए जाते हैं। साहिर ने ना सिर्फ मुशायरों और पत्रिकाओं के लिए बल्कि हिंदी फिल्मों के लिए भी एक से बढ़कर एक कई कालजयी गीत (Sahir Ludhianvi Songs) लिखे। उन्होंने 'बाजी', 'प्यासा', 'फिर सुबह होगी', 'कभी कभी' जैसी हिट फिल्मों के लिये गीत (Sahir Ludhianvi Bollywood Songs) लिखे। 8 मार्च 1921 को लुधियाना में जन्मे साहिर लुधियानवी मसऊदी का असली नाम अब्दुल हयी और तखल्लुस साहिर है। लुधियाना से होते हुए लाहौर और फिर मुंबई से साहिर (Sahir Ludhianvi Biography) का गहरा नाता रहा। 25 अक्टूबर, 1980 को दिल का दौरा पड़ने से साहिर लुधियानवी (Sahir Ludhianvi Life) का निधन हो गया। हालांकि उनके निधन के करीब 5 दशक बाद भी उनके शेर (Sahir Ludhianvi Hindi Shayari) खूब सुने और सुनाए जाते हैं।
साहिर लुधियानवी की नज्मों में कोई तो जादू है जो वह आज भी इतने पॉपुलर हैं। आइए डालते हैं साहिर की कलम से निकले उनके 13 चुनिंदा शेरों पर एक नजर:

Sahir Ludhianvi Best Shayari In Hindi | साहिर लुधियानवी के हिंदी शेर

1. वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन
End Of Feed