Sahir Ludhianvi Shayari: वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है, इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा.., पढ़ें साहिर लुधियानवी की 20+ फेमस शायरी
Sahir Ludhianvi Shayari in Hindi(साहिर लुधियानवी शायरी हिंदी में pdf): फनकारी की दुनिया में साहिर लुधियानवी एक मशहूर नाम रहे हैं। 8 मार्च 1921 को लुधियाना में जन्मे साहिर लुधियानवी मसऊदी का असली नाम अब्दुल हयी और तखल्लुस साहिर है। आज 'इऱशाद' में पढ़े साहिर की कलम से निकले उनके कुछ चुनिंदा शेर।
Sahir ludhinavi 20 famous Shayari in Hindi 2 line
Sahir Ludhianvi Shayari in Hindi(साहिर लुधियानवी शायरी हिंदी में): इश्क हो, इंकलाब हो या फिर जिंदगी का फलसफा साहिर लुधियानवी ने जिस जज्बात पर कलाम चलाया उसे सोना कर दिया। साहिर की शायरी की सबसे खास बात ये रही है कि वो सीधे सुनने पढ़ने वाले के दिल को छूती है। 8 मार्च 1921 को लुधियाना में जन्मे साहिर लुधियानवी मसऊदी का असली नाम अब्दुल हयी और तखल्लुस साहिर है। साहिर ने हमेशा अपनी कलम से वही शब्द निकाले जिससे सुनने वाला आसानी से जुड़ जाए। इसी कारण साहिर ने नज्मों की दुनिया में बाकी के शायरों से अलग मुकाम हासिल किया। साहिर लुधियानवी ने जो शायरियां लिखीं उनमें ना सिर्फ लोगों के जज्बात झलके बल्कि उन्हें समझौतों की अहमियत भी पता चली। उनकी शायरी में एक उम्मीद झलकती थी। आइए डालते हैं साहिर की कलम से निकले चंद बेहतरीन शायरियों पर एक नजर:
Sahir Ludhianvi Best Shayari In Hindi | साहिर लुधियानवी की शायरी
वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन
उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा…
कभी ख़ुद पे कभी हालात पे रोना आया
बात निकली तो हर इक बात पे रोना आया
ग़म और ख़ुशी में फ़र्क़ न महसूस हो जहां
मैं दिल को उस मक़ाम पे लाता चला गया
Urdu Poetry: Sahir Ludhianvi Shayari
अभी न छेड़ मोहब्बत के गीत ऐ मुतरिब
अभी हयात का माहौल ख़ुश-गवार नहीं
हम ग़म-ज़दा हैं लाएं कहां से ख़ुशी के गीत
देंगे वही जो पाएंगे इस ज़िंदगी से हम
अपनी तबाहियों का मुझे कोई ग़म नहीं
तुम ने किसी के साथ मोहब्बत निभा तो दी
Sahir Ludhianvi Hindi Shayari
ले दे के अपने पास फ़क़त इक नज़र तो है
क्यूं देखें ज़िंदगी को किसी की नज़र से हम
बर्बादियों का सोग मनाना फ़ुज़ूल था
बर्बादियों का जश्न मनाता चला गया
माना कि इस ज़मीं को न गुलज़ार कर सके
कुछ ख़ार कम तो कर गए गुज़रे जिधर से हम
इस तरफ़ से गुज़रे थे क़ाफ़िले बहारों के
आज तक सुलगते हैं ज़ख़्म रहगुज़ारों के
Sahir ludhianvi sher, sahir ludhianvi shayari
वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है
इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा
संसार की हर शय का इतना ही फ़साना है
इक धुंद से आना है इक धुंद में जाना है
जंग तो ख़ुद ही एक मसअला है
जंग क्या मसअलों का हल देगी
अरे ओ आसमां वाले बता इस में बुरा क्या है
ख़ुशी के चार झोंके गर इधर से भी गुज़र जाएं
तिरी दुनिया में जीने से तो बेहतर है कि मर जाएं
वही आंसू वही आहें वही ग़म है जिधर जाएं
पेड़ों के बाज़ुओं में महकती है चांदनी
बेचैन हो रहे हैं ख़यालात क्या करें
ज़मीं सख़्त है आसमां दूर है
बसर हो सके तो बसर कीजिए
किस दर्जा दिल-शिकन थे मोहब्बत के हादसे
हम ज़िंदगी में फिर कोई अरमां न कर सके
राह कहां से है ये राह कहां तक है
ये राज़ कोई राही समझा है न जाना है
ये भोग भी एक तपस्या है तुम त्याग के मारे क्या जानो
अपमान रचियता का होगा रचना को अगर ठुकराओगे
यूं ही दिल ने चाहा था रोना-रुलाना
तिरी याद तो बन गई इक बहाना
बता दें कि साहिर ने ना सिर्फ मुशायरों और पत्रिकाओं के लिए बल्कि हिंदी फिल्मों के लिए भी एक से बढ़कर एक कई कालजयी गीत लिखे। उन्होंने 'बाजी', 'प्यासा', 'फिर सुबह होगी', 'कभी कभी' जैसी हिट फिल्मों के लिये गीत लिखे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
1947 के बंटवारे में इस किताब के भी हुए दो टुकड़े, एक पाकिस्तान ले गया तो दूसरा भारत में, जानिए आखिर क्या था उस किताब में
Manoj Muntashir Shayari: रात के अंधेरे के बाद सुबह की ओस जैसी हैं ये नज्में, सीधे दिल पर दस्तक देंगे मनोज मुंतशिर के ये चुनिंदा शेर
Korean Glass Skin Remedy: चेहरे के लिए ऐसे बनाएं चावल के पानी का टोनर, 10 दिन में दिखेगा असर तो मिलेगी कोरियन ग्लास स्किन
Republic Day Poem: दिल में भर जाएगा देशभक्ति का जज्बा, पढ़ें गणतंत्र दिवस पर जोश से भरी 5 कविताएं हिंदी में
हैप्पी सकट चौथ 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश, फोटो, कोट्स: आज सकट चौथ की सुबह अपने फ्रेंड्स को भेजें ये शुभ शुभकामना, कोट्स, शायरी, हिंदी मैसेज और Sakat Chauth Status, Images
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited