Sahir Ludhianvi Shayari: वैसे तो तुम्हीं ने मुझे बरबाद किया है, इल्ज़ाम किसी और के सर जाए तो अच्छा.., पढ़ें साहिर लुधियानवी की 20+ फेमस शायरी

Sahir Ludhianvi Shayari in Hindi(साहिर लुधियानवी शायरी हिंदी में pdf): फनकारी की दुनिया में साहिर लुधियानवी एक मशहूर नाम रहे हैं। 8 मार्च 1921 को लुधियाना में जन्मे साहिर लुधियानवी मसऊदी का असली नाम अब्दुल हयी और तखल्लुस साहिर है। आज 'इऱशाद' में पढ़े साहिर की कलम से निकले उनके कुछ चुनिंदा शेर।

Sahir ludhinavi 20 famous Shayari in Hindi 2 line

Sahir Ludhianvi Shayari in Hindi(साहिर लुधियानवी शायरी हिंदी में): इश्क हो, इंकलाब हो या फिर जिंदगी का फलसफा साहिर लुधियानवी ने जिस जज्बात पर कलाम चलाया उसे सोना कर दिया। साहिर की शायरी की सबसे खास बात ये रही है कि वो सीधे सुनने पढ़ने वाले के दिल को छूती है। 8 मार्च 1921 को लुधियाना में जन्मे साहिर लुधियानवी मसऊदी का असली नाम अब्दुल हयी और तखल्लुस साहिर है। साहिर ने हमेशा अपनी कलम से वही शब्द निकाले जिससे सुनने वाला आसानी से जुड़ जाए। इसी कारण साहिर ने नज्मों की दुनिया में बाकी के शायरों से अलग मुकाम हासिल किया। साहिर लुधियानवी ने जो शायरियां लिखीं उनमें ना सिर्फ लोगों के जज्बात झलके बल्कि उन्हें समझौतों की अहमियत भी पता चली। उनकी शायरी में एक उम्मीद झलकती थी। आइए डालते हैं साहिर की कलम से निकले चंद बेहतरीन शायरियों पर एक नजर:

Sahir Ludhianvi Best Shayari In Hindi | साहिर लुधियानवी की शायरी

वो अफ़्साना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन

उसे इक ख़ूब-सूरत मोड़ दे कर छोड़ना अच्छा…

End Of Feed